Home > अर्थव्यवस्था > पहली तिमाही में रिलायंस कैपिटल का हुआ शुद्ध मुनाफा

पहली तिमाही में रिलायंस कैपिटल का हुआ शुद्ध मुनाफा

पहली तिमाही में रिलायंस कैपिटल का हुआ शुद्ध मुनाफा
X

मुंबई। रिलायंस कैपिटल की ओर से तिमाही नतीजों की घोषणा कर दी गई है। कंपनी को 30 जून,2019 को समाप्त पहली तिमाही में कुल 116 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा हुआ है। कंपनी ने इस तिमाही में 513 करोड़ का सकल राजस्व अर्जित किया है। पिछले साल की समान तिमाही में कंपनी का मुनाफा जहां बढ़ा है, तो सकल राजस्व में कमी आई है।

रिलायंस कैपिटल लिमिटेड ने बीएसई और एनएसई को सूचित करते हुए 30 जून, 2019 को समाप्त वित्त वर्ष के ऑडिटेड परिणाम की जानकारी दी। इस तिमाही में कंपनी का शुद्ध मुनाफा 116 करोड़ रुपये रहा है, जबकि विगत वर्ष की समान अवधि में कंपनी को 111 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा हुआ था। इस तिमाही में कंपनी की कुल आय 513 करोड़ रुपये रही है, जबकि विगत वर्ष की समान अवधि में कंपनी को 572 करोड़ रुपये की सकल आय हासिल हुई थी।

तिमाही के ऑडिटेड समेकित वित्तीय परिणाम भी जारी किए गए हैं। कंपनी ने 30 जून,2019 को समाप्त वर्ष के वित्तीय परिणामों की जानकारी देते हुए बताया कि इस तिमाही में समूह का समेकित शुद्ध मुनाफा 1,218 करोड़ रुपये रहा है, जबकि पिछले साल कंपनी को 295 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा हुआ था। समूह की बिक्री तथा परिचालन से प्राप्त कुल आय 6083 करोड़ रुपये रही है, जबकि पिछले साल कंपनी ने बिक्री परिचालन से 4,614 करोड़ रुपये की आय अर्जित की थी।

सेगमेंट राजस्व के रूप में कंपनी ने इस तिमाही में 6123 करोड़ रुपये हासिल किए हैं, जबकि पिछले साल की समान तिमाही में कंपनी को 4663 करोड़ रुपये मिले थे। फाइनेंस एंड इनवेस्टमेंट के जरिए कंपनी को इस तिमाही में 1582 करोड़ रुपये मिले हैं, जबकि पिछले साल की समान अवधि में कंपनी को 613 करोड़ रुपये मिले थे।

जनरल इन्श्योरेंस एवं लाइफ इन्श्योरेंस बिजनेस के तहत कंपनी को इस तिमाही में क्रमशः 2320 करोड़ और 1177 करोड़ रुपये मिले हैं, जबकि पिछले साल कंपनी को क्रमशः 1818 करोड़ और 1215 करोड़ रुपये का राजस्व मिला था। पिछले साल की तुलना में लाइफ इन्श्योरेंस बिजनेस में कंपनी को नुकसान हुआ है। कॉमर्सियल फाइनेंस में कंपनी को नुकसान हुआ है। कंपनी ने इस तिमाही में 432 करोड़ रुपये का राजस्व हासिल किया है, जबकि पिछले साल की समान अवधि में कंपनी को 525 करोड़ रुपये मिला था। इसी तरह, होम फाइनैंस सेगमेंट में कंपनी ने 541 करोड़ रुपये का राजस्व हासिल किया है, जबकि पिछले साल की समान अवधि में कंपनी को 411 करोड़ रुपये मिले थे।

Updated : 16 Aug 2019 4:28 AM GMT
Tags:    
author-thhumb

Swadesh Digital

स्वदेश वेब डेस्क www.swadeshnews.in


Next Story
Top