Home > अर्थव्यवस्था > पीएनबी हाउसिंग फाइनेंस में शेयरधारकों ने विदेशी निवेश की सीमा को बढ़ाने को दी मंजूरी

पीएनबी हाउसिंग फाइनेंस में शेयरधारकों ने विदेशी निवेश की सीमा को बढ़ाने को दी मंजूरी

पीएनबी हाउसिंग फाइनेंस में शेयरधारकों ने विदेशी निवेश की सीमा को बढ़ाने को दी मंजूरी
X

नई दिल्ली। पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) हाउसिंग फाइनेंस के शेयरधारकों ने विदेशी निवेश की सीमा को बढ़ाने के लिए प्रबंधन के प्रस्ताव को हरी झंडी दे दी है। अब 24 फीसदी विदेशी निवेश की बजाय 74 फीसदी निवेश इसमें संभव हो पाएगा। सलाना एजीएम (एनुअल जेनरल मीटिंग) के दौरान प्रबंधन ने 90,000 करोड़ से कम की राशि उधार लेने की प्रक्रिया को भी स्वीकृति दे दी है। यह जानकारी बैंक ने शेयर बाजार को दी है। साथ ही शेयरधारकों ने 45,000 शेयर को बाजार में बेचने को भी मंजूरी दे दी है। हालांकि इसके लिए कोई समय सीमा निर्धारित नहीं की गई है।

इस बीच पंजाब नेशनल बैंक व कारलाइल ग्रुप मिलकर पीएनबी हाउसिंग फाइनेंस में अपनी 51 फीसदी हिस्सेदारी को बेचना चाहती है।

उल्लेखनीय है कि पंजाब नेशनल बैंक अभी 13,000 करोड़ के एक बड़े घोटाले से उपजे विवाद का सामना कर रहा है। इस बाबत सीबीआई व ईडी ने मामला दर्ज किया है। बैंक के पूर्व व मौजूदा कई अधिकारी इसमें आरोपी बनाए गए हैं। इस घोटाले को लेकर पंजाब नेशनल बैंक की बाजार में छवि गिर गई है|

Updated : 29 July 2018 7:22 PM GMT
Tags:    
author-thhumb

Swadesh Digital

स्वदेश वेब डेस्क www.swadeshnews.in


Next Story
Top