Home > अर्थव्यवस्था > ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने पेट्रोल-डीजल में कटौती कर ग्राहकों को दी राहत

ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने पेट्रोल-डीजल में कटौती कर ग्राहकों को दी राहत

- दिल्‍ली में पेट्रोल 51 पैसे और डीजल 06 पैसे प्रति लीटर सस्‍ता

ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने पेट्रोल-डीजल में कटौती कर ग्राहकों को दी राहत
X

नई दिल्‍ली। ऑयल मार्केटिंग कंपनियों (ओएमसी) ने एक दिन की स्थिरता के बाद गुरुवार को पेट्रोल-डीजल की कीमतों में कटौती कर ग्राहकों को राहत दी है। ओएमसी ने राजधानी दिल्‍ली में पेट्रोल 51 पैसे प्रति लीटर और डीजल 6 पैसे प्रति लीटर सस्‍ता किया है। वहीं, कोलकाता में पेट्रोल 9 पैसे, जबकि मुंबई और चेन्नई में 10 पैसे प्रति लीटर तक दाम घटाए हैं।

इंडियन ऑयल की वेबसाइट के मुताबिक दिल्ली, कोलकता, मुंबई और चेन्नई में पेट्रोल क्रमश: 74.51 रुपये, 77.14 रुपये, 80.11 रुपये और 77.40 रुपये प्रति लीटर की कीमत पर बिक रहा है। वहीं चार महानगरों में डीजल के दाम क्रमश: 67.43 रुपये, 69.79 रुपये, 70.69 रुपये और 71.24 रुपये प्रति लीटर हैं।

उल्‍लेखनीय है कि पेट्रोल और डीजल की कीमतों की प्रतिदिन समीक्षा होती है। तेल कंपनियां प्रतिदिन सुबह 06 बजे नई कीमत जारी करती हैं। पेट्रोल और डीजल की कीमतो में एक्साइज ड्यूटी, वैट और डीलर का कमीशन शामिल होता है।

Updated : 3 Oct 2019 9:06 AM GMT
Tags:    
author-thhumb

Swadesh Digital

स्वदेश वेब डेस्क www.swadeshnews.in


Next Story
Top