Home > अर्थव्यवस्था > प्‍याज अभी और निकालेगा आंसू, दिल्‍ली में थोक भाव 100 रुपये किलो

प्‍याज अभी और निकालेगा आंसू, दिल्‍ली में थोक भाव 100 रुपये किलो

प्‍याज अभी और निकालेगा आंसू, दिल्‍ली में थोक भाव 100 रुपये किलो
X

नई दिल्‍ली। आम आदमी महंगे प्‍याज खरीदने और खाने को लंबे वक्‍त से मजबूर है। हालांकि, केंद्र सरकार ने अफगानि‍स्‍तान, मिस्र और तुर्की से प्‍याज आयात करने का टेंडर किया है। अफगानिस्‍तान और तुर्की से पहली खेप मंडियों में आनी शुरू हो गई है। इसके बावजूद प्‍याज की कीमतों में कमी नहीं आ रही है। देश के अधिकांश हिस्‍सों में प्‍याज 115-120 रुपये किलो बिक रहा है।

एशिया की सबसे बड़ी सब्‍जी मंडी आजादपुर के आढ़ती एचएस भल्‍ला ने सोमवार को बताया कि दिल्‍ली में प्‍याज का थोक भाव 75 रुपये से 100 रुपये किलो तक है। अफगानिस्‍तान से आयातित प्‍याज थोक में 75 रुपये किलो बिके हैं।

भल्‍ला ने बताया कि प्‍याज की आवक अभी कम है। इसकी बड़ी वजह प्‍याज के मुख्‍य उत्‍पादक राज्‍यों महाराष्‍ट्र, गुजरात, मध्‍य प्रदेश और कर्नाटक में फसल का खराब होना है। और यह किल्‍लत अगले दो महीने तक बनी रह सकती है।

Updated : 16 Dec 2019 6:46 AM GMT
Tags:    
author-thhumb

Swadesh Digital

स्वदेश वेब डेस्क www.swadeshnews.in


Next Story
Top