Home > अर्थव्यवस्था > अब ट्रैन में भी महंगा होगा खाना, रेलवे बोर्ड ने जारी किया सर्कुलर

अब ट्रैन में भी महंगा होगा खाना, रेलवे बोर्ड ने जारी किया सर्कुलर

अब ट्रैन में भी महंगा होगा खाना, रेलवे बोर्ड ने जारी किया सर्कुलर
X

नई दिल्‍ली। बढ़ती महंगाई के बीच रेलवे ने ट्रेनों में चाय, नाश्‍ता और भोजन अब महंगा कर दिया है। रेलवे बोर्ड ने शुक्रवार को राजधानी, शताब्‍दी और दुरंतों में चाय, नाश्‍ता और भोजन का रेट बढ़ाने वाला सर्कुलर जारी कर दिया है। बोर्ड द्वारा जारी सर्कुलर नए रेट मेल, एक्‍सप्रेस और दूसरी ट्रेनों में भी लागू होंगे। नई दरें फरवरी 2020 से लागू होंगी।

रेलवे बोर्ड के आदेश के मुताबिक ट्रेन में परोसे जाने वाले स्नैक्स में क्षेत्रीय उत्पाद को भी शामिल करने का फैसला किया गया है। आदेश के मुताबिक इसको 'स्नैक मील' नाम दिया गया है और इसके 350 ग्राम के पैकेट के लिए 50 रुपये कीमत तय की गई है।

राजधानी, शताब्‍दी और दूरंतो ट्रेन में खाने की नई रेट लिस्‍ट :-

सुबह की चाय :-

फर्स्ट क्लास एसी और एग्जीक्यूटिव चेयर कार :- 35 रुपये

सेकेंड क्लास एसी/थर्ड एसी/चेयर कार :- 20 रुपये

दुरंतो स्लीपर ट्रेन में :- 15 रुपये

सुबह का नाश्‍ता :-

फर्स्ट क्लास एसी और एग्जीक्यूटिव चेयर कार :- 140 रुपये

सेकेंड क्लास एसी/थर्ड एसी/चेयर कार :- 105 रुपये

दुरंतो स्लीपर ट्रेन में :- 65 रुपये

लंच एवं डिनर :-

फर्स्ट क्लास एसी और एग्जीक्यूटिव चेयर कार :- 245 रुपये

सेकेंड क्लास AC/3rd AC/चेयर कार :- 185 रुपये

दुरंतो स्लीपर ट्रेन में :- 120 रुपये

शाम की चाय :-

फर्स्ट क्लास एसी और एग्जीक्यूटिव चेयर कार :- 140 रुपये

सेकेंड क्लास एसी/थर्ड एसी/चेयर कार :- 90 रुपये

दुरंतो स्लीपर ट्रेन में :- 50 रुपये

इसके अलावा भारतीय रेलवे की ओर से चिकन करी का नया ऑप्शन भी मेल और एक्सप्रेस ट्रेन में उपलब्ध कराया जाएगा।

मेल/एक्सप्रेस ट्रेन में खाने की नई रेट लिस्ट :- रेलवे बोर्ड की ओर से जारी की गई है, जिसमें चाय, नाश्‍ता और खाने की सूची इस प्रकार है।

ब्रेकफास्ट (वेजिटेरियन) :- 40 रुपये

ब्रेकफास्ट (नॉन वेजिटेरियन) :- 50 रुपये

स्टैंडर्ड मील (वेजिटेरियन) :- 80 रुपये

स्टैंडर्ड मील (नॉन-वेजिटेरियन एग करी के साथ) :- 90 रुपये

स्टैंडर्ड मील (नॉन-वेजिटेरियन चिकन करी के साथ) :- 130 रुपये

वेज बिरयानी :- 80 रुपये

एग बिरयानी :- 90 रुपये

चिकन बिरयानी :- 110 रुपये

आम लोगों को भी प्रभावित करेंगी नई दरें :-

रेलवे बोर्ड के द्वारा बदली गई दरें न केवल प्रीमियम ट्रेनों के यात्रियों को बल्कि आम लोगों को भी प्रभावित करेंगी। रेग्युलर मेल और एक्सप्रेस ट्रेनों में ठीक-ठाक शाकाहारी भोजन 80 रुपये में मिलेगा, जिसकी मौजूदा कीमत 50 रुपये है।

इंडियन रेलवे कैटरिंग और टूरिज्म कॉर्पोरेशन (आईआरसीटीसी) रेल यात्रियों को एग बिरयानी 90 रुपये जबकि चिकन बिरयानी 110 रुपये में मुहैया कराएगा। रेग्युलर ट्रेनों में 130 रुपये की कीमत पर चिकन करी भी परोसी जाएगी। रेलवे बोर्ड के सर्कुलर के मुताबिक इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉर्पोरेशन (आईआरसीटीसी) के टिकटिंग सिस्टम में नए मेन्यू और शुल्क 15 दिनों में अपडेट हो जाएंगे, जबकि 120 दिनों के बाद इसे लागू कर दिया जाएगा।

Updated : 15 Nov 2019 3:27 PM GMT
Tags:    
author-thhumb

Swadesh Digital

स्वदेश वेब डेस्क www.swadeshnews.in


Next Story
Top