Home > अर्थव्यवस्था > बजाज पल्सर एनएस 160 में नया फीचर

बजाज पल्सर एनएस 160 में नया फीचर

बजाज पल्सर एनएस 160 में नया फीचर
X

नई दिल्ली। इन दिनों गाडिय़ों की सेफ्टी को लेकर वाहन निर्माता सजग हो रही है। फिर चाहे टू-व्हीलर हो या फोर व्हीलर। ग्राहकों को बेहतर सुविधाएं देने के लिए वाहन निर्माता कंपनियां लगातार प्रयास कर रही है। इस समय कारों के अलावा बाइक्स में भी रियर डिस्क ब्रेक लगाया जा रहा है। ग्राहकों की इसी डिमांड को देखते हुए बजाज ने भी पल्सर एनएस 160 को अपडेट किया है। अब इस बाइक में भी रियर डिस्क ब्रेक दिया गया है। पल्सर के इस नए वेरियंट की कीमत की बात करें तो सिंगल डिस्क वेरियंट से इसकी कीमत लगभग 2,000 रुपए अधिक है। जिसकी शोरूम कीमत 82,630 रुपए हैं। वहीं सिंगल डिस्क वेरियंट की कीमत 80,500 रुपए है।

बजाज पल्सर एनएस 160 बाइक में पावर के लिए 160.3 सीसी, एयर कूल्ड, ट्विन स्पार्क इंजन दिया गया है। इसके अलावा ऑइल कूलिंग से लैस यह इंजन 8,500 आरपीएम पर 15.5 हॉर्सपावर की ताकत और 6,500 आरपीएम पर 14.6 न्यूटन मीटर टॉर्क जेनरेट करता है।

Updated : 23 Aug 2018 12:24 PM GMT
Tags:    
author-thhumb

Swadesh Digital

स्वदेश वेब डेस्क www.swadeshnews.in


Next Story
Top