Home > अर्थव्यवस्था > मारुति सुजुकी ने घरेलू बाजार में यात्री वाहन बेचने का नया कीर्तिमान किया स्थापित

मारुति सुजुकी ने घरेलू बाजार में यात्री वाहन बेचने का नया कीर्तिमान किया स्थापित

मारुति सुजुकी ने घरेलू बाजार में यात्री वाहन बेचने का नया कीर्तिमान किया स्थापित
X

नई दिल्ली। देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी ने घरेलू बाजार में दो करोड़ यात्री वाहन बेचने का नया कीर्तिमान स्थापित किया है।

मारुति सुजुकी के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) केनिचि आयुकावा ने शनिवार को बताया कि कंपनी ने 37 साल से कम समय में यह उपलब्धि हासिल की है। हमने पहले एक करोड़ यात्री वाहन की बिक्री 29 साल में पूरी की, जबकि अगले एक करोड़ यात्री वाहन आठ साल में ही बेच डाले गए। उन्होंने कहा कि हम इस नये कीर्तिमान से उत्साहित हैं। यह उपलब्धि हासिल करना कंपनी के साथ-साथ हमारे आपूर्तिकर्ताओं तथा डीलरों के लिए शानदार प्रोत्साहन है।

उल्लेखनीय है कि कंपनी ने 14 दिसम्बर,1983 को अपने पहले यात्री वाहन की बिक्री की थी। कंपनी ने मारुति 800 की बिक्री के साथ इस यात्रा की शुरुआत की थी। कंपनी ने आने वाले समय की योजना के तहत भारत स्टेज-6 के अनुकूल वाहनों को पेश करने के साथ ही कारखाने में ही सीएनजी किट लगे वाहन तथा स्मार्ट हाइब्रिड वाहन भी बाजार में उतारे हैं। कंपनी भारतीय बाजार में इलेक्ट्रिक वाहन उतारने की भी योजना बना रही है।

Updated : 30 Nov 2019 2:42 PM GMT
Tags:    
author-thhumb

Swadesh Digital

स्वदेश वेब डेस्क www.swadeshnews.in


Next Story
Top