Home > अर्थव्यवस्था > वर्ष 2019 के अप्रैल माह में मारूति की बिक्री में 17.20 प्रतिशत की गिरावट

वर्ष 2019 के अप्रैल माह में मारूति की बिक्री में 17.20 प्रतिशत की गिरावट

वर्ष 2019 के अप्रैल माह में मारूति की बिक्री में 17.20 प्रतिशत की गिरावट
X

नई दिल्ली। देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारूति सुजुकी इंडिया की बिक्री अप्रैल 2019 में 17.20 प्रतिशत गिरकर 1,43,245 इकाई पहुंच गई है। कंपनी ने बुधवार को बयान जारी कर इस बारे में जानकारी दी।

कंपनी द्वारा दी गयी जानकारी के मुताबिक आलोच्य माह के दौरान कंपनी की घरेलू बिक्री पिछले साल के 1,64,978 वाहनों से 18.70 प्रतिशत गिरकर 1,34,068 वाहनों पर आ गयी है। इस दौरान आल्टो समेत मिनी कारों की बिक्री 37,794 इकाइयों की तुलना में 39.80 प्रतिशत गिरकर 22,766 इकाइयों पर आ गयी।

अप्रैल महीने के दौरान स्विफ्ट, सेलेरियो, इग्निस, बलेनो और डिजायर समेत कॉम्पैक्ट श्रेणी की बिक्री 83,834 यूनिट से 13.90 प्रतिशत गिरकर 72,146 इकाइयों पर आ गयी। मध्यम आकार की सेडान सिआज की बिक्री भी 5,116 इकाइयों से गिरकर 2,789 इकाइयों पर आ गई । विटारा ब्रेजा, एस-क्रॉस और एर्टिगा जैसे यूटिलिटी वाहनों की बिक्री इस दौरान 20,804 इकाइयों की तुलना में 5.90 प्रतिशत बढ़कर 22,035 इकाइयों पर पहुंच गयी। उल्लेखनीय है कि मारूति सुजकी ने अप्रैल 2018 में 1,72,986 वाहनों की बिक्री की थी।

Updated : 1 May 2019 10:23 AM GMT
Tags:    
author-thhumb

Swadesh Digital

स्वदेश वेब डेस्क www.swadeshnews.in


Next Story
Top