Home > अर्थव्यवस्था > बजट के बाद बाजार मजबूत, सेंसेक्स 137 अंक चढ़कर 39,872 पर बंद

बजट के बाद बाजार मजबूत, सेंसेक्स 137 अंक चढ़कर 39,872 पर बंद

बजट के बाद बाजार मजबूत, सेंसेक्स 137 अंक चढ़कर 39,872 पर बंद
X

नई दिल्‍ली/मुंबई। बजट के बाद सप्‍ताह के पहले दिन सोमवार को शेयर बाजार बढ़त के साथ बंद हुआ। बॉम्‍बे स्‍टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का सेंसेक्स 136.78 अंक की बढ़त के साथ 39,872.31 पर बंद हुआ। वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 46.05 62.20 अंक बढ़कर 11,707.90 पर बंद हुआ।

कारोबार के दौरान निफ्टी के 50 शेयरों में से 28 शेयर हरे निशान और 21 लाल निशान और एक शेयर बिना बदलाव के बंद हुए। दिनभर के कारोबार के दौरान सेंसेक्स करीब 40,014.90 अंकों के उच्च स्तर तक गया, जबकि एक बार ये नीचे आकर 39,563.07 अंको तक कारोबार करते पाया गया। वहीं, शेयर बाजार मामूली गिरावट के साथ खुला।

Updated : 3 Feb 2020 11:00 AM GMT
Tags:    
author-thhumb

Swadesh Digital

स्वदेश वेब डेस्क www.swadeshnews.in


Next Story
Top