Home > अर्थव्यवस्था > रिलायंस इंडस्ट्रीज टॉप पर, टीसीएस दूसरे पायदान पर फिसला

रिलायंस इंडस्ट्रीज टॉप पर, टीसीएस दूसरे पायदान पर फिसला

रिलायंस इंडस्ट्रीज टॉप पर, टीसीएस दूसरे पायदान पर फिसला
X

मुंबई/स्वदेश वेब डेस्क। बाजार रिपोर्ट के अनुसार, इस कारोबारी सप्ताह तक रिलायंस इंडस्ट्रीज के मार्केट कैपिटलाइजेशन में भारी इजाफा हुआ है और वह टीसीएस को पछाड़ कर पहले स्थान पर काबिज हो गया है। अब तक बाजार पूंजीकरण के मामले में टॉप पर टीसीएस का ही कब्जा था। रिलायंस इंडस्ट्रीज का मार्केट कैपिटलाइजेशन में 166.93 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी हुई है और यह बढ़कर 7,28,227.32 करोड़ रुपये हो गया है। इस दौरान टीसीएस के मार्केट कैप में केवल 59.11 करोड़ रुपये का ही इजाफा हुआ और उसका बाजार पूंजीकरण केवल 7,23,347.20 करोड़ रुपये ही हो पाया है। इसके कारण इस सप्ताह मार्केट कैपिटलाइजेशन की सूची में टीसीएस पहले पायदान से फिसल कर दूसरे स्थान पर आ गया है। हालांकि अगस्त 2018 के मुकाबले रिलायंस के मार्केट कैप में 54,409.06 करोड़ रुपये की कमी आई है। इससे पहले 20 अगस्त 2018 को भी रिलायंस इंडस्ट्रीज ने बाजार पूंजीकरण के मामले में टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज को पीछे छोड़ दिया था। उस दौरान रिलायंस का मार्केट कैप 7,82,636.38 करोड़ रुपये रहा था| तब टीसीएस का बाजार पूंजीकरण 7,69,696.75 करोड़ रुपये पर था। अगस्त के मुकाबले टीसीएस के मार्केट कैप में 46,349.55 करोड़ रुपये की कमी आई है।

बाजार नियामक की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार, मार्केट कैप के मामले में इस सप्ताह तीसरे स्थान पर एचडीएफसी बैंक रहा है। एचडीएफसी बैंक का मार्केट कैप 5,36,628.71 करोड़ रुपये रहा है और इस सप्ताह इसमें 10.86 करोड़ रुपये का ही इजाफा हो पाया है। इसी तरह, आईटीसी का मार्केट कैप 3,50,570.47 करोड़ रुपये (77.49 करोड़), हिंद यूनिलीवर 3,37,912.52 करोड़ रुपये (12.15 करोड़), इन्फोसिस का 3,07,753.57 करोड़ रुपये (80.74 करोड़), भारतीय स्टेट बैंक 2,33,065.60 करोड़ रुपये (33.50 करोड़), कोटक महिंद्रा बैंक 2,24,654.62 करोड़ रुपये (21.21 करोड़), ओएनजीसी 2,08,026.74 करोड़ रुपये (4.25 करोड़), मारुति सुजुकी 2,07,791.77 करोड़ रुपये (53.67 करोड़), आईसीआईसीआई बैंक 2,02,526.25 करोड़ रुपये (36.84 करोड़), कोल इंडिया 1,73,590.20 करोड़ रुपये (7.32 करोड़), लार्सन एंड टुब्रो 1,69,843.93 करोड़ रुपये (14.12 करोड़) और एक्सिस बैंक 1,47,635.21 करोड़ रुपये रहा है।

Updated : 19 Oct 2018 11:03 AM GMT
Tags:    
author-thhumb

Swadesh Digital

स्वदेश वेब डेस्क www.swadeshnews.in


Next Story
Top