Home > अर्थव्यवस्था > वाहनों की बिक्री में हुई वृद्धि, मुनाफा बढ़ा

वाहनों की बिक्री में हुई वृद्धि, मुनाफा बढ़ा

वाहनों की बिक्री में हुई वृद्धि, मुनाफा बढ़ा
X

मुंबई। अगस्त महीने में वाहन निर्माण सेक्टर की कंपनियों का भारी मुनाफा हुआ है। वाहनों की बिक्री में औसतन 2 से 10 फीसदी की हुई है। हालांकि टाटा मोटर्स की ओर से वाहनों की बिक्री में 45 प्रतिशत की वृद्धि होने की बात कही जा रही है। इस नतीजों से ऑटो सेक्टर की कंपनियों के शेयर जे दाम भी बढ़े हैं।

टाटा मोटर्स लिमिटेड की ओर से बताया गया है कि पिछले साल की तुलना में इस साल समान अवधि में टाटा मोटर्स ने वाहनों की बिक्री में 45 फीसदी की बढ़त दर्ज की है। पिछले साल अगस्त 2017 में कंपनी ने 188,822 वाहनों की कुल बिक्री की थी। इसके मुकाबले अगस्त 2018 माह में कंपनी ने कुल 274,666 वाहनों की बिक्री की है। इसी तरह अगस्त 2017 में कंपनी ने घरेलू मार्केट में कुल 45,906 वाहनों की बिक्री की थी। इसके मुकाबले अगस्त 2018 में कंपनी ने घरेलू बाजार में 58,262 वाहनो की बिक्री की है। पिछले साल के तुलना में इसमें 27 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। कंपनी ने बताया कि अगस्त 2017 माह में कंपनी ने 3,082 वाहन निर्यात किए थे। इस साल अगस्त 2018 माह में कंपनी ने कुल 5,478 वाहन निर्यात करने में सफलता पाई है।

टाटा मोटर्स की ओर से बताया गया है कि सालाना आधार पर सभी सेगमेंट में अगस्त 2017 के दौरान कंपनी ने 3,17,563 वाहनों की कुल बिक्री की थी। इसके मुकाबले अगस्त 2018 माह में टाटा मोटर्स ने कुल 3,43,217 वाहनों की बिक्री की है। पिछले साल की तुलना में कंपनी ने 8 प्रतिशत की वृद्धि हासिल की है।

वाहन निर्माण की अन्य दिग्गज कंपनियों ने भी अगस्त महीने में बेहतर नतीजे हासिल किए हैं। महिंद्रा एंड महिंद्रा की ओर से कहा गया है कि वाहनों की बिक्री में इस साल कंपनी ने 14 प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्ज की है। महिंद्रा एंड महिंद्रा लिमिटेड ने सूचित किया है कि अगस्त 2017 में कंपनी ने जहां 42,207 वाहनों की कुल बिक्री की थी, उसके मुकाबले इस साल अगस्त 2018 माह के दौरान कंपनी ने कुल 48,324 वाहनों की बिक्री की है। कंपनी ने इस साल 14 प्रतिशत की वृद्धि की है।

मीडियम और भारी वाहन निर्माता ऑटो कंपनी अशोक लेलैंड ने भी कहा है कि अगस्त तक वाहनों की बिक्री में 27 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। अशोक लेलैंड लिमिटेड ने बताया है कि अगस्त 2017 में कंपनी ने कुल 13,637 वाहनों की बिक्री की थी, जबकि इस साल अगस्त 2018 माह में कंपनी ने कुल 17,386 वाहनों की बिक्री की है। यह आंकड़ा पिछले साल की समान अवधि की तुलना में 27 प्रतिशत की वृद्धि को दर्शाता है।

हालांकि छोटी और मध्यम आकार की कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी ने अगस्त 2018 में बेहतर प्रदर्शन नहीं किया है। मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड ने बाजार नियामक को प्रेस विज्ञप्ति के जरिए सूचित किया है कि अगस्त 2017 में कंपनी ने जहां कुल 163,701 वाहनों की बिक्री की थी, वहीं अगस्त 2018 माह में कुल 158,189 वाहनों की बिक्री हुई है। पिछले साल की समान अवधि की तुलना में कंपनी को 3.4 प्रतिशत का नुकसान हुआ है। अगस्त 2017 में कंपनी के निर्यात में भी नुकसान उठाना पड़ा है। कंपनी ने पिछले साल 47,347 वाहन निर्यात किये थे, जबकि अगस्त 2018 माह में मारुति सुजुकी केवल 10,489 वाहन ही निर्यात कर पाई है।

कृषि क्षेत्र से जुड़ी और ट्रैक्टरों का निर्माण करनेवाली दिग्गज कंपनी एस्कोर्ट्स की ओर से कहा गया है कि इस साल ट्रैक्टरों की बिक्री में कंपनी ने 4.9 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की है। एस्कोर्ट्स लिमिटेड ने सूचित किया है कि अगस्त 2017 में कंपनी ने 4,398 ट्रैक्टरों की घरेलु बिक्री की थी| इसके मुकाबले अगस्त 2018 माह में कंपनी ने 4,674 ट्रैक्टरों की घरेलु बिक्री करने में सफलता पाई है। यह आंकड़ा 6.3 प्रतिशत की वृद्धि को दर्शाता है। अगस्त 2017 में कंपनी की ओर से 189 ट्रैक्टर निर्यात किये गये थे, जबकि अगस्त 2018 में 138 ट्रैक्टर निर्यात किये गए हैं। अगस्त 2017 में हुई कुल 4,587 ट्रैक्टरों की बिक्री के मुकाबले अगस्त 2018 में कुल 4,812 ट्रैक्टरों की बिक्री हुई है, जो 4.9 प्रतिशत की वृद्धि को दर्शाता है।

भारी वाहन और तर्क निर्माण कंपनी आइशर मोटर्स ने कहा है कि अगस्त में वाहनों की बिक्री में कंपनी को 2 प्रतिशत की मामूली वृद्धि हुई है। आइशर मोटर्स लिमिटेड ने बताया है कि अगस्त 2017 में जहां 67977 वाहनों की कुल वाहनों बिक्री हुई थी, वहीं अगस्त 2018 माह में कुल 69377 वाहनों की बिक्री हुई है। पिछले साल के तुलना में 2 प्रतिशत की वृद्धि हुई है।

Updated : 3 Sep 2018 11:39 AM GMT
Tags:    
author-thhumb

Swadesh Digital

स्वदेश वेब डेस्क www.swadeshnews.in


Next Story
Top