Home > अर्थव्यवस्था > हीरो और टेक महिंद्रा का मुनाफा बढ़ा

हीरो और टेक महिंद्रा का मुनाफा बढ़ा

हीरो और टेक महिंद्रा का मुनाफा बढ़ा
X

मुंबई। जुलाई महीने में कई कंपनियों की ओर से तिमाही नतीजों की घोषणा की गई। हीरो मोटोकॉर्प, टेक महिंद्रा, माइंड ट्री को इस तिमाही में बेहतर नतीजे मिले हैं, जबकि कॉफी डे एंटरप्राइजेज के शेयर्स के दाम गिर गए।

हीरो मोटोकॉर्प की ओर से बाजार नियामक को सूचित किया गया है कि कंपनी को चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही का समेकित शुद्ध मुनाफा 36 प्रतिशत बढ़कर 1,256.69 करोड़ रुपये हो गया है। पिछले वर्ष कंपनी को 924.74 करोड़ रुपये का राजस्व मिला था। हालांकि कंपनी की कुल आय पिछले वर्ष की तुलना में 8.2 प्रतिशत घटकर 8,410.41 करोड़ रुपये हो गई है। पिछले वर्ष कंपनी की समेकित आय 9,030.52 करोड़ रुपये रही थी। बेहतर नतीजों से कंपनी के शेयरों का भाव 4.29 प्रतिशत बढ़ा है। हालांकि एक समय शेयर के दाम 52 सप्ताह के लोअर लेवल 2,228.25 को क्रॉस कर गया था। बाद में इसमें रिकवरी देखी गई और यह 2,356.20 अंक पर बंद हुआ।

टेक महिंद्रा के लिए भी तिमाही नतीजे बेहतर रहे हैं। चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही का समेकित शुद्ध मुनाफा पिछले साल की तुलना में 15 प्रतिशत बढ़कर 959.3 करोड़ रुपये हो गया है। पिछले वर्ष कंपनी को 897.9 करोड़ रुपये का शुद्ध समेकित मुनाफा हुआ था। हालांकि कंपनी की कुल आय पिछले वर्ष के समेकित आय 2,542.3 करोड़ रुपये से घटकर 2,488.8 करोड़ रुपये रह गई है। इसके शेयरों का भाव 0.59 प्रतिशत घटकर 52 सप्ताह के लोअर 607.90 को छुकर अंत में 636.55 पर बंद हुआ।

कॉफी डे एंटरप्राइजेज के सह-संस्थापक वी.जी. सिद्धार्थ की आकस्मिक मौत से शेयर बाजार में इसके शेयर्स के दाम गिर गए। कॉफी डे के एक प्राइवेट इक्विटी पॉर्टनर की ओर से सिद्धार्थ पर शेयरों को बाय बैक करने का दबाव डाला जा रहा था। सिद्धार्थ सोमवार रात से लापता थे। उन्होंने निदेशक मंडल को लिखे गए पत्र में कहा था कि अन्य ऋणदाताओं के जबरदस्त दबाव ने उन्हें आत्महत्या करने पर मजबूर कर दिया। इसके शेयरों को भाव 19.99 प्रतिशत घटकर 52 सप्ताह के लोअर 123.25 को छुकर उसी भाव पर बंद हुआ। माइन्डट्री ने उसके ग्राहकों को क्रॉस-इंडस्ट्री ब्लॉकचेन टेक्नोलॉजीज ऑफर करने तथा अपने विकास को गति देने के लिए हॉयपरलेजर में शामिल हुई है। इसके शेयरों का भाव 0.72 प्रतिशत बढ़कर अंत में 717.30 पर बंद हुआ।

Updated : 1 Aug 2019 5:30 AM GMT
Tags:    
author-thhumb

Swadesh Digital

स्वदेश वेब डेस्क www.swadeshnews.in


Next Story
Top