Home > अर्थव्यवस्था > सरकार ने प्रोविडेंट फंड पर मिल रहे ब्याज में की कटौती

सरकार ने प्रोविडेंट फंड पर मिल रहे ब्याज में की कटौती

सरकार ने प्रोविडेंट फंड पर मिल रहे ब्याज में की कटौती
X

नई दिल्ली। सरकार ने जनरल प्रोविडेंट फंड की ब्याज दर में कटौती कर दी है। सरकार ने जीपीएफ पर जुलाई-सितंबर के लिए ब्याज दर को 7.9 फीसदी कर दिया है। गौरतलब है कि पिछली तिमाही में जनरल प्रोविडेंट फंड पर ब्याज दर 8 फीसदी थी। यह ब्याज दर केंद्र सरकार के कर्मचारियों, रेलवे और रक्षा बलों के प्रोविडेंट फंड पर लागू होंगी।

वित्त मंत्रालय द्वारा जारी एक अधिसूचना में कहा गया है कि जनरल प्रोविडेंट फंड और इसी तरह के अन्य फंड्स पर 1 जुलाई 2019 से 30 सितंबर 2019 तक ब्याज दर 7.9 फीसदी होगी। यह दर एक जुलाई 2019 से लागू होंगी।

ब्याज दरों में हुई कटौती..

जनरल प्रोविडेंट फंड (सेंट्रल सर्विसेज)

कंट्रीब्यूटरी प्रोविडेंट फंड (इंडिया)

स्टेट रेलवे प्रोविडेंट फंड

इंडियन ऑर्डनेंस डिपार्टमेंट प्रोविडेंट फंड

इंडियन ऑर्डनेंस फैक्ट्रीज वर्कमैन प्रोविडेंट फंड

जनरल प्रोविडेंट फंड (डिफेंस सर्विसेज)

डिफेंस सर्विसेज ऑफिसर्स प्रोविडेंट फंड

आर्म्ड फोर्सेस पर्सनल प्रोविडेंट फंड

इंडियन नेवल डॉकयार्ड वर्कमैन प्रोविडेंट फंड

किसे मिलता है जनरल प्रोविडेंट फंड

Updated : 16 July 2019 9:57 AM GMT
Tags:    
author-thhumb

Swadesh Digital

स्वदेश वेब डेस्क www.swadeshnews.in


Next Story
Top