Home > अर्थव्यवस्था > शेयर बाजार में आई गिरावट, 200 अंक फिसला सेंसेक्स

शेयर बाजार में आई गिरावट, 200 अंक फिसला सेंसेक्स

शेयर बाजार में आई गिरावट, 200 अंक फिसला सेंसेक्स
X

मुंबई। घरेलू शेयर बाजार में गुरुवार को लगातार दूसरे दिन कमजोर कारोबारी रुझान के चलते गिरावट जारी रही। शुरुआती कारोबार के दौरान सेंसेक्स 200 अंकों से ज्यादा फिसला और निफ्टी भी 11,850 से नीचे आ गया।

बंबई स्टॉक एक्सचेंज(बीएसई) का 30 अंकों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स पूर्वाह्न 10.56 बजे पिछले सत्र से 181.68 अंकों यानी 0.46 फीसदी की गिरावट के साथ 39,575.13 पर कारोबार कर रहा था। इससे पहले सेंसेक्स सुबह नौ बजे कमजोरी के साथ 39,679.35 पर खुला और शुरूआती कारोबार के दौरान करीब 228 अंक लुढककर 39,528.77 के स्तर पर आ गया। शुरुआती कारोबार के दौरान सेंसेक्स का उपरी स्तर 39,724.47 रहा। सेंसेक्स पिछले सत्र में 39,756.81 पर बंद हुआ था।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का 50 अंकों वाला संवेदी सूचकांक निफ्टी पिछले सत्र से 54.25 अंकों यानी 0.46 फीसदी की गिरावट के साथ 11,851.35 पर कारोबार कर रहा था। इससे पहले निफ्टी कमजोरी के साथ 11,873.90 पर खुला और 11,835.20 तक फिसला। निफ्टी का उपरी स्तर शुरुआती कारोबार के दौरान 11,897.40 रहा जोकि पिछले सत्र की क्लोजिंग 11,906.20 से नीचे ही था।

Updated : 13 Jun 2019 7:08 AM GMT
Tags:    
author-thhumb

Swadesh Digital

स्वदेश वेब डेस्क www.swadeshnews.in


Next Story
Top