Home > अर्थव्यवस्था > आईएमएफ की नई एमडी बनीं बु‍ल्‍गारिया की इकोनॉमिस्‍ट क्रिस्‍टालिना जॉर्जीएवा

आईएमएफ की नई एमडी बनीं बु‍ल्‍गारिया की इकोनॉमिस्‍ट क्रिस्‍टालिना जॉर्जीएवा

आईएमएफ की नई एमडी बनीं बु‍ल्‍गारिया की इकोनॉमिस्‍ट क्रिस्‍टालिना जॉर्जीएवा
X

नई दिल्‍ली। अंतरराष्‍ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) के कार्यकारी बोर्ड ने क्रिस्‍टालिना जॉर्जीएवा को संस्‍था का नया प्रबंध निदेशक (एमडी) और कार्यकारी बोर्ड का अध्‍यक्ष नियुक्‍त किया है।

आईएमएफ की ओर से जारी बयान के मुताबिक जॉर्जीएवा का चयन 189 देशों के सदस्यों वाली संस्था के 24 सदस्यीय कार्यकारी बोर्ड ने किया है। क्रिस्‍टालिना की नियुक्ति एक अक्‍टूबर से प्रभावी होगी।

आईएमएफ प्रमुख की चयन प्रक्रिया 26 जुलाई, 2019 को शुरू हुई थी। उनकी नियुक्ति एक अक्टूबर से प्रभावी होगी। गौरतलब है कि इस पद के लिए पहले भारत से रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के पूर्व गवर्नर रघुराम राजन के चयन को लेकर कयास लगाए जा रहे थे।

राजन के अलावा बैंक ऑफ इंग्लैंड के पूर्व गवर्नर मार्क कार्नी, डेविड कैमरून सरकार में चांसलर रह चुके जॉर्ज ओसबोर्न और नीदरलैंड के पूर्व वित्त मंत्री जेरोइन डिजस्सेलब्लोएम का नाम भी इस पद की रेस में था।

Updated : 26 Sep 2019 12:30 PM GMT
Tags:    
author-thhumb

Swadesh Digital

स्वदेश वेब डेस्क www.swadeshnews.in


Next Story
Top