Home > अर्थव्यवस्था > कोरोना वायरस से कराहा शेयर बाजार, 2016 के बाद घरेलू बाजार में सबसे बड़ी गिरावट

कोरोना वायरस से कराहा शेयर बाजार, 2016 के बाद घरेलू बाजार में सबसे बड़ी गिरावट

कोरोना वायरस से कराहा शेयर बाजार, 2016 के बाद घरेलू बाजार में सबसे बड़ी गिरावट
X

मुम्बई। कोरोना वायरस के कहर से भारतीय शेयर बाजार कराह रहा है। कारोबारी सप्ताह के आखिरी दिन शुक्रवार को शुरुआती कारोबार के दौरान ही शेयर बाजार के दोनों प्रमुख सूचंकाक सेंसेक्स-निफ्टी में जोरदार गिरावट दर्ज की गयी। बाजार में नवम्बर 2016 के बाद सबसे बड़ी गिरावट है।

सेंसेक्स करीब 1145 यानी 2.88 प्रतिशत टूटकर कारोबार कर रहा है। निफ्टी भी 351.05 अंक यानी 3.02 प्रतिशत टूटकर 11,282.25 के आसपास कारोबार कर रहा है। निफ्टी के सभी 50 शेयरों में बिकवाली देखने को मिल रही है जबकि सेंसेक्स के सभी 31 शेयरों में गिरावट हावी है। बैंक निफ्टी के सभी 12 शेयरों में बिकवाली देखऩे को मिल रही है।

आज सुबह 9.25 बजे बाजार के खुलते ही जोरदार गिरावट देखने को मिली है। सेंसेक्स और निफ्टी की शुरुआत आज बड़ी गिरावट के साथ हुई । मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में कमजोरी नजर आ रही है। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 2.55 प्रतिशत की कमजोरी दिखा रहा है। बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स 2.38 प्रतिशत की तेज गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है। तेल-गैस शेयरों में कमजोरी नजर आ रही है। बीएसई का ऑयल एंड गैस इंडेक्स 2.54 प्रतिशत की गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है।

कारोबार में निफ्टी के सभी सेक्टर इंडेक्स लाल निशान में हैं। निफ्टी के फार्मा इंडेक्स में 2.16 प्रतिशत और रियल्टी इंडेक्स में 3.63 प्रतिशत की गिरावट देखने को मिल रही है। इसके अलावा मेटल इंडेक्स में 4.18 प्रतिशत और ऑटो इंडेक्स में 2.74 प्रतिशत की कमजोरी देखने को मिल रही है।बैंक निफ्टी 2.36 प्रतिशत की कमजोरी के साथ 29,475 के आस-पास नजर आ रहा है।

सुबह 10 बजे बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 31 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 1,145.59 अंक यानी 2.88 प्रतिशत की कमजोरी के साथ 38,600.07 अंक पर कारोबार कर रहा है। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों वाले इंडेक्स निफ्टी 351.05 अंक यानी 3.02 प्रतिशत की कमजोरी के साथ 11,282.25 अंक के आसपास कारोबार कर रहा है।

Updated : 29 Feb 2020 10:10 AM GMT
Tags:    
author-thhumb

Swadesh Digital

स्वदेश वेब डेस्क www.swadeshnews.in


Next Story
Top