Home > अर्थव्यवस्था > सीईओ ने कहा - सुकथानकर के इस्तीफे से एचडीएफसी बैंक को कोई परेशानी नहीं

सीईओ ने कहा - सुकथानकर के इस्तीफे से एचडीएफसी बैंक को कोई परेशानी नहीं

सीईओ ने कहा - सुकथानकर के इस्तीफे से एचडीएफसी बैंक को कोई परेशानी नहीं
X

नई दिल्ली। एचडीएफसी बैंक के उप प्रबंध निदेशक परेश सुकथानकर के इस्तीफे के बाद बैंक के सीईओ व एमडी आदित्य पुरी ने कहा है कि परेश का महत्व बैंक प्रबंधन समझती है लेकिन बैंक किसी एक व्यक्ति की क्षमता पर नहीं चलता। इसके लिए एक उत्तरदायी दल की जरूरत होती है। बैंक के पास इस तरह संसाधन मौजूद हैं। उन्होंने इससे भी आगे बढ़ते हुए कहा कि बैंक उनके हट जाने से भी चलता रहेगा।

उल्लेखनीय है कि सुकथानकर ने पिछले शुक्रवार को उप प्रबंध निदेशक के पद से इस्तीफा दे दिया था। हालांकि वह शुक्रवार से आगामी 90 दिनों तक बैंक में अपने पद पर बने रहेंगे। उन्हें उनकी क्षमता को देखते हुए बैंक प्रबंधन ने 2017 में प्रोन्नति दे दी थी। बैंक प्रबंधन को उम्मीद थी कि आदित्य पुरी के सेवा निवृत होने के बाद वह उनका पद संभालेंगे।

इस बीच पुरी ने बताया है कि उप प्रबंध निदेशक की जरूरत बैंक प्रबंधन को नहीं के बराबर है। सुकथानकर को तो उनकी क्षमता को देखकर इस पद पर प्रोन्नति दी गई थी। लेकिन ग्लोबल रिसर्च फर्म मैक्वायर ने कहा कि सुकथानकर एक्सिस बैंक के लिए फिट बैठते हैं। फर्म ने पत्रकारों से कहा है कि एक्सिस बैंक की सीईओ शिखा शर्मा दिसंबर में सेवा निवृत होंगी और तब तक सुकथानकर भी एचडीएफसी से विमुक्त हो जाएंगे।

Updated : 13 Aug 2018 2:35 PM GMT
Tags:    
author-thhumb

Swadesh Digital

स्वदेश वेब डेस्क www.swadeshnews.in


Next Story
Top