Home > अर्थव्यवस्था > किसानों को आत्मनिर्भर बनाने केन्द्र प्रतिबद्ध : कृषिमंत्री

किसानों को आत्मनिर्भर बनाने केन्द्र प्रतिबद्ध : कृषिमंत्री

किसानों को आत्मनिर्भर बनाने केन्द्र प्रतिबद्ध : कृषिमंत्री
X

नई दिल्ली। केन्द्रीय कृषि मंत्री राधा मोहन सिंह ने कहा कि सरकार किसानों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए प्रतिबद्ध है। इसके लिए सरकार हर संभव प्रयास कर रही है। अभी तक किसानों को ही बैंक ऋण देती थी, लेकिन नए फैसले के तहत पशुपालक और मत्स्यपालकों को भी किसान क्रेडिट कार्ड जारी किया जाएगा।

सिंह ने रविवार को ट्वीट कर कहा, तीन लाख रुपये की सीमा तक किसान क्रेडिट कार्ड पर सभी प्रकार के प्रोसेसिंग शुल्क समाप्त कर दिए गए हैं। जिन किसानों को छोटे कामों के लिए साहूकारों से ऋण लेना पड़ता था, उन्हें इससे उबारने के लिए अब बैंक में बिना कुछ गिरवी रखे एक लाख 60 रुपये तक का ऋण ले सकते हैं। किसान क्रेडिट का आवेदन फार्म बैंक में जमा करने के ठीक 15 दिन के भीतर किसान क्रेडिट कार्ड जारी कर दिया जाएगा।

Updated : 10 March 2019 6:58 AM GMT
Tags:    
author-thhumb

Swadesh Digital

स्वदेश वेब डेस्क www.swadeshnews.in


Next Story
Top