Home > अर्थव्यवस्था > तीसरे दिन बाजार में बूम, सेंसेक्स 199 अंक उछला

तीसरे दिन बाजार में बूम, सेंसेक्स 199 अंक उछला

तीसरे दिन बाजार में बूम, सेंसेक्स 199 अंक उछला
X

मुंबई। नए वित्त वर्ष के पहले सप्ताह में शेयर बाजार का रुझान सकारात्मक दिखाई दे रहा है। कारोबारी सत्र के तीसरे दिन बुधवार को भी शेयर बाजार रेकॉर्ड तेजी के साथ खुला है।

बीएसई का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स बुधवार की सुबह 110.40 अंक या 0.28 फीसदी की तेजी के साथ रिकॉर्ड 39,167.05 अंक पर खुला, जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी भी 22.10 अंक या 0.19 फीसदी की उछाल के साथ 11,735.30 अंक पर खुला।

फिलहाल सेंसेक्स ने अब तक के कारोबार के दौरान +199.11 अंक या +0.51 फीसदी की बढ़त बना ली है और यह 39,255.76 अंक पर हरे निशान में ट्रेंड कर रहा है। निफ्टी भी 35.45 अंक की मामूली बढ़त लेकर 11,748.65 अंक पर कारोबार कर रहा है।

लगातार तीसरे दिन तेजी

बुधवार को लगातार तीसरे दिन शेयर बाजार में एक बार फिर रिकॉर्ड उछाल दर्ज की गई है। मेटल, रियल्टी, ऑटो मोबाइल और वित्तीय कंपनियों के शेयरों में शानदार खरीदारी रही है, जिसके बल पर सेंसेक्स 199 अंक उछलकर 39,255 अंक पर पहुंच गया है। निफ्टी की 30 कंपनियों के शेयरों में उछाल देखी जा रही है, जबकि 20 कंपनियां गिरावट के साथ लाल निशान में कारोबार कर रही हैं।

निफ्टी रियल्टी सेक्टर की कंपनियों में 1.92 फीसदी की तेजी आई है, जबकि मेटल सेक्टर की कंपनियों के शेयर भी 1.35 फीसदी तक उछले हैं। हालांकि फिन सर्विस सेक्टर की कंपनियों में भी 0.76 फीसदी और निफ्टी बैंक में 0.51 फीसदी की बढ़त देखी जा रही है। निफ्टी प्राइवेट बैंक के शेयर भी 0.57 फीसदी तक उछले हैं।

इन शेयरों में रही बढ़त

बुधवार को शुरुआती कारोबार में ही खरीदारी हावी हो गई। बीएसई पर जयप्रकाश के शेयर्स +7.72 फीसदी, जीआईसीआरई के शेयर +6.10 फीसदी, इप्का लैब +4.57 फीसदी और गोदरेज पीआरपी के शेयर +4.21 फीसदी की बढ़त के साथ हरे निशान में कारोबार कर रहे थे। हालांकि टाटा स्टील के शेयरों में भी 2.24 फीसदी, एचडीएफसी में 1.78 फीसदी, येस बैंक में 1.25 फीसदी, वेदांता लिमिटेड में 1.17 फीसदी और पावरग्रिड के शेयर में 1.13 फीसदी की तेजी देखी गई है।

इसी प्रकार एनएसई पर इंडियाबुल हाउसिंग फाइनैंस के शेयर में 3.05 फीसदी, टाटा स्टील में 1.71 फीसदी, जेएसडब्ल्यू स्टील में 1.45 फीसदी, भारती एयरटेल में 1.42 फीसदी और टाइटन के शेयर में 1.31 फीसदी की तेजी दर्ज की गई है।

इनमें रही गिरावट

बीएसई पर इन्फोसिस के शेयर में 0.59 फीसदी, टाटा मोटर्स डीवीआर में 0.71 फीसदी, हिंदुस्तान लीवर में 0.51 फीसदी, कोल इंडिया में 0.42 फीसदी, एक्सिस बैंक में 0.32 फीसदी, बजाज ऑटो में 0.49 फीसदी, एल एंड टी में 0.59 फीसदी और टीसीएस के शेयर में 0.57 फीसदी की गिरावट देखी गई है।

एनएसई पर आयशर मोटर्स के शेयरों में 1.30 फीसदी, इन्फोसिस में 1.05 फीसदी, टेक महिंद्रा में 1.02 फीसदी, बीपीसीएल में 2.69 फीसदी और ब्रिटानिया के शेयर में 0.64 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई। इसके अलावा आरकॉम भी -4.77 फीसदी, एचपीसीएल -3.46 फीसदी और जेएसडब्ल्यू एनर्जी -2.62 फीसदी की गिरावट में कारोबार कर रहे हैं।

Updated : 3 April 2019 8:04 AM GMT
Tags:    
author-thhumb

Swadesh Digital

स्वदेश वेब डेस्क www.swadeshnews.in


Next Story
Top