Home > अर्थव्यवस्था > बैंकिंग, आईटी और मेटल कंपनियों के शेयरों में दिखी मजबूती

बैंकिंग, आईटी और मेटल कंपनियों के शेयरों में दिखी मजबूती

बैंकिंग, आईटी और मेटल कंपनियों के शेयरों में दिखी मजबूती
X

नई दिल्ली। कारोबारी हफ्ते के आखिरी दिन सेंसेक्स की मजबूत शुरुआत रही। बैंकिंग, आईटी और मेटल कंपनियों के शेयरों में मजबूती के बीच सेंसेक्स शुक्रवार को शुरुआती कारोबार में 181 अंक चढ़ा और निफ्टी एक बार फिर 11,300 के स्तर को पार कर गया।

30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक शुरुआती कारोबार में 181.98 अंक यानी 0.49 प्रतिशत बढ़कर 37,575.46 अंक पर पहुंच गया। वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी शुरुआती दौर में 45.20 अंक यानी 0.40 प्रतिशत चढ़कर 11,302.30 अंक पर पहुंच गया। विशेषज्ञों के मुताबिक अमेरिका-चीन के बीच व्यापार विवाद और विदेशी पूंजी की निरंतर निकासी के बीच चुनाव नतीजों से पहले बाजार में उतार-चढ़ाव देखने को मिल सकता है।

गुरुवार को शेयर बाजार हरे निशान पर बंद हुआ। शेयर बाजार में आज का दिन उतार-चढ़ाव से भरा रहा। आज सुबह कारोबार की शुरुआत मजबूती के साथ हुई लेकिन कुछ समय बाद शेयर मार्केट लाल निशान पर आ गया। सेंसेक्स (Sensex) 278.60 अंक चढ़कर 37,393.48 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं, निफ्टी 100.10 अंक की बढ़त के साथ 11,257.10 के लेवल पर बंद हुआ। कल सन फार्मा के शेयर 6 फीसदी गिरे। यस बैंक, टाटा स्टील, एम एंड एम और भारती एयरटेल के शेयरों में भी गिरावट रही।

वैश्विक स्तर पर, चीन, जापान और कोरिया के शेयर बाजारों में शुरुआती कारोबार में मिला-जुला रुख रहा जबकि अमेरिका का वॉल स्ट्रीट बृहस्पतिवार को बढ़त के साथ बंद हुआ।

अमेरिका-चीन के बीच व्यापार मोर्चे पर विवाद से जुड़ी चिंताओं और कच्चे तेल की कीमतों में वृद्धि से रुपया शुक्रवार को शुरुआती कारोबार में 29 पैसे गिरकर 70.32 रुपये प्रति डॉलर पर आ गया। हालांकि , घरेलू शेयर बाजार की शुरुआती बढ़त ने रुपये की गिरावट को थामने का प्रयास किया। बृहस्पतिवार को रुपया 70.03 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुआ था।

Updated : 17 May 2019 7:37 AM GMT
Tags:    
author-thhumb

Swadesh Digital

स्वदेश वेब डेस्क www.swadeshnews.in


Next Story
Top