Home > अर्थव्यवस्था > बजाज की इन दोनो बाइक्स के शानदार फीचर्स, पढ़िए पूरी खबर

बजाज की इन दोनो बाइक्स के शानदार फीचर्स, पढ़िए पूरी खबर

बजाज की इन दोनो बाइक्स के शानदार फीचर्स, पढ़िए पूरी खबर
X

नई दिल्ली। भारतीय बाजार में बजाज की एवेंजर स्ट्रीट 160 लॉन्च हो गई है। नई एवेंजर स्ट्रीट 160 को ABS फीचर के साथ बजाज ऑटो ने उतारा है। स्पोर्टी एवेंजर स्ट्रीट 160 में सिंगल चैनल ABS, रोडस्टर डिजाइन हेडलैंप के साथ LED, DRLs के साथ नए ग्राफिक्स, लो एंड लॉन्ग प्रोफाइल, ब्लैक एलॉय व्हील्स जैसे फीचर्स दिए गए हैं। एवेंजर स्ट्रीट 160 में 'roadster' और 'cruiser' डिजाइन भाषा और स्ट्रीट कंट्रोल दिए गए हैं। आज हम आपको 2019 बजाज एवेंजर स्ट्रीट 160और बजाज एवेंजर स्ट्रीट 220 के स्पेसिफिकेशन्स और कीमत के बारे में बताने जा रहे हैं। ताकी,अपनी पसंद की बाइक को खुद चुन सकें इतनी मदद हम आपकी आसानी से कर सकते है।

कंपनी ने पावर के लिए बजाज एवेंजर स्ट्रीट 160 सीसी ट्विन स्पार्क, 2-वाल्व, एयर कूल्ड, DTS-i इंजन दिया गया है। इसका इंजन 8,500 आरपीएम पर 15 PS की मैक्सिमम पावर और 7,000 आरपीएम पर 13।5 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इसका इंजन 5-स्पीड गियरबॉक्स से लैस है।नई एवेंजर स्ट्रीट 160के फ्रंट में 260 मिलीमीटर का डिस्क ब्रेक दिया है। इसके फ्रंट में ही सिंगल- ABS चैनल लगा है। वहीं, इसके रियर में 130 मिलीमीटर का ड्रम ब्रेक यूनिट दी गई है।बजाज एवेंजर स्ट्रीट 160 के फ्रंट में टेलिस्कोपिक के साथ 130 मिलीमीटर का फॉर्क ट्रेवल दिया गया है। वहीं, इसके रियर में ट्विन शॉक्स दिया गया है। नई बजाज एवेंजर स्ट्रीट 160 ABS की कीमत 82,253 रुपये कंपनी ने आम ग्राहको को भी ध्यान मे रखकर तय की है।

मिली जानकारी के अनुसार कंपनी ने पावर के लिए बजाज एवेंजर स्ट्रीट 220 में 220 सीसी ट्विन स्पार्क, 2-वाल्व, ऑयल कूल्ड, DTS-i इंजन दिया गया है। इसका इंजन 8,400 आरपीएम पर 19।03 PS की मैक्सिमम पावर और 7,000 आरपीएम पर 17।5 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इसका इंजन 5-स्पीड गियरबॉक्स से लैस है। बजाज एवेंजर स्ट्रीट 220 के फ्रंट में टेलिस्कोपिक के साथ 130 मिलीमीटर का फॉर्क ट्रेवल दिया गया है। वहीं, इसके रियर में ट्विन शॉक्स दिया गया है। बजाज एवेंजर स्ट्रीट 220 के फ्रंट में टेलिस्कोपिक के साथ एंट्री फ्रिक्शन ब्रश दिया गया है। वहीं, इसके रियर में ट्विन शॉक्स अब्जॉर्बर दिया गया है। इस खास बाइक की कीमत कंपनी ने 1,03,891 रुपये भारतीय बाजार के मद्देनजर तय की है।

Updated : 15 May 2019 5:53 AM GMT
Tags:    
author-thhumb

Swadesh Digital

स्वदेश वेब डेस्क www.swadeshnews.in


Next Story
Top