Home > अर्थव्यवस्था > ऑटो और मेटल में गिरावट जारी, मार्केट कैप में उछाल

ऑटो और मेटल में गिरावट जारी, मार्केट कैप में उछाल

ऑटो और मेटल में गिरावट जारी, मार्केट कैप में उछाल
X

मुंबई। शेयर मार्केट में तेजी का दौर जारी है। गुरुवार को बाजार ने 107 अंकों की तेजी के साथ सकारात्मक संकेतों के साथ ओपनिंग की है। हालांकि बाजार की तेज उछाल में कमी आई है। सेंसेक्स 36690.27 अंकों पर हरे निशान में कारोबार कर रहा है। आईटी, पीएसयू, सीडीजीएस, ऑटो और मेटल सेक्टर में गिरावट देखी जा रही है। फिलहाल 107 अंकों से लुढ़कने के बावजूद सेंसेक्स 54.17 अंक या 0.15 फीसदी की बढ़त बनाए हुए है। बुधवार के कारोबार में सेंसेक्स 193.56 या 0.53 प्रतिशत की बढ़त के साथ क्लोज हुआ था। फिलहाल शेयर बाजार का कैपिटलाइजेशन बढ़कर 1,45,23,912.94 रुपये हो गया है। बीएसई में गुरुवार को मार्केट कैपिटलाइजेशन 145.11 लाख करोड़ रहा था, जबकि मंगलवार को 144.24 लाख करोड़ रुपये था।

गुरुवार को शेयर बाजार में तेजी के साथ शुरुआत करने के बाद सुस्ती छाने लगी। निवेशकों ने सतर्क रुख अपना लिया है। अब तक के कारोबार में सेंसेक्स 36,690.27 अंक पर हरे निशान में कारोबार कर रहा है। इसमें +54.17 अंक या +0.15 फीसदी की बढ़त दर्ज हो चुकी है। निफ्टी में हालांकि गिरावट देखी जा रही है। निफ्टी 11,050.25 अंक पर लाल निशान में चला गया है और इसमें -2.75 अंक य़ा -0.02 फीसदी की मामूली नुकसान देखा जा रहा है। निफ्टी सूचकांक पर बैंक, ऑटो, फिन सर्विस, आईटी, मीडिया और मेटल इंडेक्स में काफी गिरावट दर्ज हो चुकी है। इसके अलावा एस एंड पी बीएसई 100 सूचकांक 11,274.89 अंक पर (+11.77 अंक या +0.10 फीसदी), एस एंड पी बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 14,874.03 अंक पर (+7.84 अंक या +0.05 फीसदी), एस एंड पी बीएसई स्मॉलकैप इंडेक्स 14,566.42 अंक पर (+9.75 अंक या +0.07 फीसदी), एस एंड पी बीएसई 200 सूचकांक 4,686.11 अंक पर (+4.72 अंक या +0.10 फीसदी) की मामूली बढ़त के साथ हरे निशान में ट्रेंड कर रहे हैं।

Updated : 7 March 2019 4:55 AM GMT
Tags:    
author-thhumb

Swadesh Digital

स्वदेश वेब डेस्क www.swadeshnews.in


Next Story
Top