Home > अर्थव्यवस्था > अमूल ब्रांड की सुमूल डेयरी ने घटाए दूध के दाम

अमूल ब्रांड की सुमूल डेयरी ने घटाए दूध के दाम

अमूल ब्रांड की सुमूल डेयरी ने घटाए दूध के दाम
X

नई दिल्ली। गुजरात में ब्रांड अमूल के तहत दूध और दुग्ध उत्पाद तैयार करने वाली 18 डेयरियों में से प्रमुख सूरत जिला सहकारी दुग्ध उत्पादक संघ (सुमूल डेयरी) ने भी दूध खरीद कीमतों में कमी कर दी है। सुमूल के प्रभारी प्रबंध निदेशक सह महाप्रबंधक ने बताया कि यह कमी दूध की आपूर्ति में मौसमी बढ़ोत्तरी के कारण की गई है।

भैंस के दूध में प्रति किलो वसा यानी पर केजी फैट 25 रुपए और गाय के दूध में 30 रुपए की कमी की गई है और आज से दोनों की खरीद कीमत (दुग्ध उत्पादकों से) घट कर क्रमश: 625 रुपए प्रति किलो वसा और 580 रुपए प्रति किलो वसा हो गई है। यह पिछले डेढ साल में पहली ऐसी कमी है। उन्होंने बताया कि खरीद की कीमतों में कमी के बावजूद अब भी यह अमूल ब्रांड की कई अन्य डेयरियों से बेहतर है।

अमूल ब्रांड की सबसे पुरानी डेयरी आणंद की अमूल डेयरी और महेसाणा की दूधसागर डेयरी ने भी दूध की खरीद कीमत में कमी की थी। सुमूल डेयरी औसतन प्रति दिन करीब 13 लाख किलो दूध की खरीद करती है। इसकी प्रतिदिन की औसत बिक्री 20 लाख लीटर है। समझा जाता है कि भाव में कमी से दुग्ध उत्पादकों को अब प्रति लीटर लगभग दो रुपए कम मिलेंगे।

Updated : 22 Sep 2018 2:41 PM GMT
Tags:    
author-thhumb

Swadesh Digital

स्वदेश वेब डेस्क www.swadeshnews.in


Next Story
Top