Home > अर्थव्यवस्था > पेट्रोल का रेट हुआ 71 रुपये प्रति लीटर, जानिए चार महानगरों में क्‍या है आज का भाव

पेट्रोल का रेट हुआ 71 रुपये प्रति लीटर, जानिए चार महानगरों में क्‍या है आज का भाव

पेट्रोल का रेट हुआ 71 रुपये प्रति लीटर, जानिए चार महानगरों में क्‍या है आज का भाव
X

नई दिल्ली। इंटरनेशनल मार्केट में कच्‍चे तेल की कीमतों में तेजी की वजह से भारतीय बाजार में पेट्रोल-डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी का सिलसिला जारी है| देश की सबसे बड़ी सरकारी तेल कंपनी इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन लिमिटेड (आईओसी) ने मंगलवार को पेट्रोल की कीमतों में 9 से 11 पैसे और डीजल की कीमतों में 6 से 7 पैसे की बढ़ोतरी की है|

इस बढ़ोतरी के साथ ही राजधानी दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 71 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गई है| यह इस माह का उच्चतम स्तर है|

महानगरों में ये रहा पेट्रोल का भाव

राजधानी दिल्ली में पेट्रोल की कीमतों में 9 पैसे की बढ़ोतरी हुई, जिससे यह बढ़कर 71 रुपये प्रति लीटर हो गया| कोलकाता में पेट्रोल 10 पैसे बढ़कर 73.11 रुपये प्रति लीटर, मुंबई में पेट्रोल 10 पैसे महंगा होकर 76.64 रुपये प्रति लीटर तथा चेन्नई में पेट्रोल 11 पैसे बढ़कर 73.72 रुपये प्रति लीटर हो गया है|

चार महानगरों में डीजल के भाव

दिल्ली में डीजल 6 पैसे बढ़कर जहां 66.17 रुपये प्रति लीटर, कोलकाता में 6 पैसे बढ़कर 67.95 रुपये प्रति लीटर, मुंबई में 7 पैसे बढ़कर 69.30 रुपये प्रति लीटर और चेन्नई में डीजल 7 पैसे बढ़कर 69.91 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है|

अभी भी कच्चा तेल है 65 डॉलर के पार

इंटरनेशनल मार्केट में कच्चे तेल की कीमतें अभी भी उच्च स्तर पर बना हुआ है| ब्रेंट क्रूड में मामूली गिरावट देखी गई है|हालांकि, यह अभी भी 65 डॉलर प्रति बैरल के पार बना हुआ है| ब्रेंट क्रूड मंगलवार सुबह 0.69 फीसदी की गिरावट के साथ 66.04 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा है| वहीं, डब्ल्यूटीआई क्रूड 0.23 फीसदी की तेजी के साथ 56.11 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा है।

Updated : 19 Feb 2019 7:04 AM GMT
Tags:    
author-thhumb

Swadesh Digital

स्वदेश वेब डेस्क www.swadeshnews.in


Next Story
Top