Home > अर्थव्यवस्था > 5वें इंडिया इंटरनेशनल एमएसएमई स्टार्टअप एक्सपो का आयोजन 22 से 24 जून तक

5वें इंडिया इंटरनेशनल एमएसएमई स्टार्टअप एक्सपो का आयोजन 22 से 24 जून तक

5वें इंडिया इंटरनेशनल एमएसएमई स्टार्टअप एक्सपो का आयोजन 22 से 24 जून तक
X

नई दिल्ली। सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम (एमएसएमई) उद्योगों को बढ़ावा देने के लिए 22 से 24 जून तक एमएसएमई स्टार्टअप एक्सपो का आयोजन होने जा रहा है। इस एक्सपो का उद्घाटन केंद्रीय वाणिज्य मंत्री सुरेश प्रभु करेंगे। एमएसएमई विकास फोरम की ओर से आयोजित हो रहे इस 5वें इंडिया इंटरनेशनल एम.एस.एम.ई स्टार्टअप एक्सपो में थाईलैंड, पोलैंड, बांग्लादेश, अफगानिस्तान और इथोपिया समेत 35 देशों की 15 से 20 कंपनियां और देश के अलग-अलग राज्यों से 200 से ज्यादा एमएसएमई उद्यमी शामिल होंगे। एमएसएमई विकास फोरम के संस्थापक व चेयरमैन रजनीश गोयनका ने बुधवार को यहां आयोजित संवाददाता सम्मेलन में कहा कि प्रगति मैदान में आयोजित होने वाले इस एक्सपो में वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय के इंडिया ट्रेड प्रमोशन ऑर्गेनाइजेशन (आईटीपीओ), इंवेस्टमेंट इंडिया, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्रालय की भागीदारी है।

गोयनका ने कहा कि केन्द्रीय मंत्रालयों की एमएसएमई की विभिन्न योजनाओं की जानकारी के साथ यह एक्सपो भागीदार राज्यों की विभिन्न योजनाओं और उपलब्ध संसाधनों और लगाये जाने वाले उद्योगों की संपूर्ण सूचनाएं प्रदान करेगा तो दूसरी ओर विभिन्न दूतावासों के राजदूत भी अपने अपने देशों के व्यवसायिक प्रतिनिधियों के साथ व्यापार और सूचनाओं का आदान-प्रदान करेगें। उन्होंने बताया कि पंजाब, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश सरकार और राजस्थान सरकार ने इस एक्सपो में शामिल हाेने की स्वीकृति दी है। उत्तर प्रदेश के मुख्य मंत्री योगी आदित्यनाथ, पंजाब के मुख्य मंत्री कैप्टन अमरेन्द्र सिंह, छत्तीसगढ़ के मुख्य मंत्री रमन सिंह तथा अन्य प्रदेशों के उद्योग मंत्री भी इसमें शामिल होंगे।

Updated : 15 Jun 2018 2:00 AM GMT
Tags:    
author-thhumb

Swadesh Digital

स्वदेश वेब डेस्क www.swadeshnews.in


Next Story
Top