Home > अर्थव्यवस्था > डेढ़ साल में 2 करोड़ लोगों को मिला रोजगार : सीएसओ

डेढ़ साल में 2 करोड़ लोगों को मिला रोजगार : सीएसओ

डेढ़ साल में 2 करोड़ लोगों को मिला रोजगार : सीएसओ
X

नई दिल्ली। देश में पिछले डेढ़ साल में दो करोड़ से ज्यादा लोगों को रोजगार मिला है, जिसमें करीब 40 हजार महिलाएं हैं। ये वो डेढ़ करोड़ लोग हैं जिन्हें अपने रोजगार में भविष्यनिधि(पीएफ) की सुविधा मिल रही है। इतना ही नहीं डेढ़ साल में करीब दो हजार ट्रॉन्सजेंडर को भी रोजगार मिला है।

केंद्र सरकार के केंद्रीय सांख्यिकी विभाग(सीएसओ) ने देश में रोजगार परिदृष्य को लेकर अपने आंकड़े जारी किए। जिनके मुताबिक सितम्बर,2017 से जनवरी,2019 समयावधि में देश में भविष्यनिधि(पीएफ) में 2,01,06,875 लोग जोड़े गए। ये वो लोग हैं, जिन्हें इन समयावधि में ऐसा रोजगार मिला, जिसमें पीएफ की सुविधा है। इन लोगों में 39,52,405 महिलाएं हैं, जिन्हें भविष्यनिधि सुविधा के साथ रोजगार प्राप्त हुआ है। वहीं पीएफ सुविधा के साथ रोजगार पाने वाले पुरुषों की संख्या 1,61,52,591 रही। इसी तरह 1,876 टॉन्सजेंडर इस तरह का रोजगार पाने में सफल रहे।

Updated : 25 March 2019 3:36 PM GMT
Tags:    
author-thhumb

Swadesh Digital

स्वदेश वेब डेस्क www.swadeshnews.in


Next Story
Top