Home > अर्थव्यवस्था > शेयर बाजार में 1.7 लाख करोड़ की बढ़ोतरी

शेयर बाजार में 1.7 लाख करोड़ की बढ़ोतरी

शेयर बाजार में 1.7 लाख करोड़ की बढ़ोतरी
X

मुंबई। शेयर बाजार में इस कारोबारी सप्ताह के दौरान बाजार पूंजीकरण में 1.7 लाख करोड़ रुपये की बढ़ोतरी हुई है। सेक्टोरल सूचकांकों में ऑटो सेक्टर में सर्वाधिक बढ़त देखी गई है, तो वहीं मेटल इंडेक्स की कंपनियों को सर्वाधिक घाटा हुआ है। पांच से नौ अगस्त तक की साप्ताहिक समीक्षा के दौरान बीएसई में मार्केट कैपिटलाइजेशन 141.68 लाख करोड़ रुपये रहा है। पिछले सप्ताह बाजार पूंजीकरण 139.98 लाख करोड़ रुपये रहा था। बाजार में जारी उठापटक के दौरान घरेलू संस्थागत निवेशकों ने इस कारोबारी सप्ताह के दौरान 4,983.17 करोड़ रुपये के शेयरों की शुद्ध खरीदारी करते हुए बाजार पर भरोसा जताया, जबकि विदेशी संस्थागत निवेशकों ने 4,945.71 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया।

स्मॉलकैप इंडेक्स में हरियाली

ब्रॉड बेस्ड इंडेक्स में स्मॉलकैप इंडेक्स की कंपनियों में बेहतर खरीदारी हुई है, जबकि मिडकैप सूचकांक में निराशाजनक माहौल रहा है। कारोबारी सप्ताह के दौरान एसएंडपी बीएसई- मिडकैप सूचकांक 0.91 प्रतिशत, एसएंडपी बीएसई- स्मॉल कैप सूचकांक 1.63 प्रतिशत, एसएंडपी बीएसई- 100 सूचकांक 1.12 प्रतिशत, एसएंडपी बीएसई- 200 सूचकांक 1.18 प्रतिशत और एसएंडपी बीएसई- 500 सूचकांक 1.19 प्रतिशत बढ़े हैं। इसके अलावा, एसएंडपी बीएसई आईपीओ 2.81 प्रतिशत और एसएंडपी बीएसई एसएमई आईपीओ 0.92 प्रतिशत बढ़े हैं। एसएंडपी बीएसई कार्बनएक्स सूचकांक 0.9 प्रतिशत और एसएंडपी बीएसई ग्रीनएक्स 0.28 प्रतिशत बढ़त के साथ बंद हुए हैं।

ऑटो सेक्टर मुनाफेदार

सेक्टोरेल सूचकांकों में सबसे ज्यादा ऑटो सेक्टर, आईटी सेक्टर और टेक सेक्टर की कंपनियों में खरीदारी देखी गई। सबसे ज्यादा बढ़ने वाले सूचकांकों में ऑटो सेक्टर (2.73 प्रतिशत), आईटी सेक्टर (2.42 प्रतिशत), टेक इंडेक्स (2.37 प्रतिशत) और हेल्थकेयर सेक्टर (1.1 प्रतिशत) रहे हैं। हालांकि रियल्टी इंडेक्स (0.98 प्रतिशत), एफएमसीजी सेक्टर(0.89 प्रतिशत), बैंकेक्स (0.66 प्रतिशत), कंज्युमर ड्युरेबल्स इंडेक्स (0.64 प्रतिशत) और कैपिटल गुड्स इंडेक्स (0.16 प्रतिशत) में भी बढ़ोतरी देखी गई।

मेटल इंडेक्स में भारी गिरावट

इस कारोबारी सप्ताह में सबसे ज्यादा घटने वाले सूचकांक मेटल इंडेक्स की कंपनियां रही हैं। हालांकि पीएसयू सेक्टर की कंपनियों को भी भारी नुकसान उठाना पड़ा है। मेटल इंडेक्स(3.03 प्रतिशत), पीएसयू सेक्टर (2.2 प्रतिशत), ऑयल एंड गैस इंडेक्स (1.44 प्रतिशत) और पॉवर सेक्टर (0.69 प्रतिशत) रहे। हिंडाल्को के शेयर में -2.73 फीसदी, कोल इण्डिया लिमिटेड के शेयर्स में -1.98 फीसदी और टाटा इस्पात -1.37 फीसदी की भारी गिरावट में रहे हैं, जबकि जिंदल स्टील -0.60 फीसदी, जेएसडबल्यू स्टील -0.59 फीसदी की गिरावट दर्ज कर चुके हैं। हालांकि एनएमडीसी -0.15 फीसदी, सेल -0.13 फीसदी और हिंद जिंक -0.05 फीसदी की मामूली गिरावट के साथ कारोबार करते रहे।

घरेलू संस्थागत निवेशकों ने 4983 करोड़ का किया निवेश

इस कारोबारी सप्ताह के दौरान बीएसई और एनएसई पर संयुक्त तौर पर विदेशी संस्थागत निवेशकों ने 20,557.22 करोड़ रुपये की खरीदारी की है, जबकि 25,502.93 करोड़ रुपये की संयुक्त बिकवाली की है। घरेलू संस्थागत निवेशकों ने 18,616.26 करोड़ रुपये के शेयरों की खरीदारी की है, तो वहीं 13,633.09 करोड़ रुपये मूल्य के शेयरों की बिकवाली कर निवेश पर जोर दिया। इस प्रकार कारोबारी सप्ताह के दौरान विदेशी संस्थागत निवेशकों ने 4,945.71 करोड़ रुपये की शुद्ध बिकवाली कर मुनाफा कमाया, जबकि घरेलू संस्थागत निवेशकों ने 4,983.17 करोड़ रुपये की शुद्ध खरीदारी कर निवेश किया।

Updated : 12 Aug 2019 7:54 AM GMT
Tags:    
author-thhumb

Swadesh Digital

स्वदेश वेब डेस्क www.swadeshnews.in


Next Story
Top