Home > देश > मौसम विभाग की भविष्यवाणी ने किसानों के अरमानों पर फेरा पानी

मौसम विभाग की भविष्यवाणी ने किसानों के अरमानों पर फेरा पानी

मौसम विभाग की भविष्यवाणी ने किसानों के अरमानों पर फेरा पानी
X

नई दिल्ली। मौसम विभाग की भविष्यवाणी ने किसानों के अरमानों पर पानी फेर दिया है। खरीफ की फसल बोने के लिए बादलों से आस लगाए बैठे किसानों की उम्मीद धरी रह जाएगी। यह सब मानसून कमजोर होने की वजह से होगा।

मौसम वैज्ञानिक समर चौधरी ने बताया कि इस वर्ष मानसून कमजोर रहने की आशंका है। चौधरी ने बताया कि अगले दो दिनों में मॉनसून केरल में दस्तक देने वाला है। दिल्ली-एनसीआर में मॉनसून जून के आखिरी सप्ताह तक दस्तक देता है, लेकिन इस बार यह 10 से 15 दिन तक लेट हो सकता है। आगे कहा कि प्री-मॉनसून बारिश भी बेहद कम है और यह 65 साल में दूसरा मौका है, जब इतनी कम वर्षा हुई है।

सामान्य तौर पर प्री-मॉनसून बारिश 131.5 मिलीमीटर तक होती है, लेकिन इस साल यह 99 मिलीमीटर तक ही होने का अनुमान है।

Updated : 5 Jun 2019 1:03 PM GMT
Tags:    
author-thhumb

Swadesh Digital

स्वदेश वेब डेस्क www.swadeshnews.in


Next Story
Top