Home > देश > करूणानिधि को देखने के लिए अस्पताल पहुंचे उप राष्ट्रपति वेंकैया नायडू, हालत में सुधार

करूणानिधि को देखने के लिए अस्पताल पहुंचे उप राष्ट्रपति वेंकैया नायडू, हालत में सुधार

करूणानिधि को देखने के लिए अस्पताल पहुंचे उप राष्ट्रपति वेंकैया नायडू, हालत में सुधार
X

चेन्नई | तमिलनाडु के पूर्व मुख्यमंत्री करूणानिधि को देखने के लिए रविवार को कावेरी अस्पताल में उप राष्ट्रपति वेंकैया नायडू पहुंचे और उनका हालचाल जाना | इधर अस्पताल के सूत्रों के अनुसार करूणानिधि की हालत फ़िलहाल ठीक है और उनका रक्तचाप भी नियंत्रण में है | करूणानिधि को पेशाब में इन्फेक्शन के कारण उन्हें आईसीयू में रखा गया है |

उल्लेखनीय है कि उप राष्ट्रपति वेंकैया नायडू आज अपनी सरकारी यात्रा पर चेन्नई के एम.एस. फाउंडेशन के लिए गए हैं | वहां के निर्धारित कार्यक्रम के बाद वेंकैया नायडू सीधे अस्पताल में करूणानिधि से मिलने गए | वेंकैया नायडू के साथ तमिलनाडु के राज्यपाल बनवारी लाल पुरोहीत और केंद्रीय मंत्री पी. राधाकृष्णन भी अस्पताल गए थे | ज्ञात है कि राज्यपाल बनवारी लाल पुरोहीत कल भी करूणानिधि से मिलने अस्पताल आये थे और करूणानिधि का इलाज कर रहे डाक्टरों की टीम से उन्होंने बातचीत कर उनके स्वास्थ्य की प्रारंभिक जानकारी ली थी |

उल्लेखनीय है कि 93 वर्ष के करूणानिधि को बुखार और निम्न रक्तचाप के कारण अस्पताल में भर्ती कराया गया था | कल रात अस्पताल द्वारा जारी किये गए बुलेटिन में डाक्टरों ने कहा था कि करूणानिधि के रक्तचाप को नियंत्रित कर लिया गया है मगर उनकी हालत पर डाक्टरों की एक टीम 24 घटें नजर रख रही है |

करूणानिधि के अस्पताल में भर्ती होने के बाद से डीएमके के नेताओं का उनसे मिलने का सिलसिला शुरू हो गया है | अस्पताल में जुटने वाली भीड़ के मद्देनजर पुलिस प्रशासन ने अस्पताल के बाहर करीब 500 सुरक्षाबलों को तैनात कर रखा है | साथ ही अस्पताल के बाहर ट्राफिक व्यवस्था को नियंत्रित करने में लगातार पुलिस लगी हुई है | साथ ही उनसे मिलने अस्पताल में आ रहे वीआईपी लोगों की व्यवस्था भी लगातार पुलिस-प्रशासन को करनी पड़ रही है | करुणानिधि से मिलने जाने वाले लोगों को भी डाक्टर की अनुमति के बाद ही भेजा जा रहा है और जनसामान्य को मिलने की अनुमति नहीं दी जा रही है | करूणानिधि के पुत्र एम.के. स्टालिन और पुत्री कनिमोघी से मिलकर लोग करूणानिधि का हाल-समाचार जान रहे हैं |

Updated : 29 July 2018 6:58 PM GMT
Tags:    
author-thhumb

Swadesh Digital

स्वदेश वेब डेस्क www.swadeshnews.in


Next Story
Top