Home > Lead Story > अमेरिकी विदेश मंत्री पोंपियो ने आज प्रधानमंत्री मोदी से की मुलाकात

अमेरिकी विदेश मंत्री पोंपियो ने आज प्रधानमंत्री मोदी से की मुलाकात

अमेरिकी विदेश मंत्री पोंपियो ने आज प्रधानमंत्री मोदी से की मुलाकात
X

नई दिल्ली। अमेरिका के विदेश मंत्री माइक पोंपियो ने भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात की। इस दौरान विदेश मंत्री विदेश मंत्री एस. जयशंकर, NSA अजित डोभाल भी थे।

प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात करने के बाद उन्हें विदेश मंत्री एस. जयशंकर से भी मिलना है। भारत और अमेरिका के बीच कई मुद्दों पर बात होनी हैं, ऐसे में इस पर सभी की नजर लगी हुई है। इस बैठक में G-20 में होने वाली डोनाल्ड ट्रंप और नरेंद्र मोदी की मुलाकात का एजेंडा तय होगा।

आपको बताते जाए कि अमेरिका के विदेश मंत्री माइक पोंपियो भारत की तीन दिवसीय यात्रा पर मंगलवार रात को नई दिल्ली पहुंचे थे। इस यात्रा का प्रमुख उद्देश्य दोनों देशों के बीच कूटनीतिक संबंधों को मजबूत करना है। भारत आने से पहले अमेरिकी विदेश मंत्री ने कहा कि इस दौरे में यह सुनिश्चित होगा कि एक वैश्विक गठजोड़ बने, जो सामरिक रूप से एकजुट हो। ना सिर्फ संपूर्ण खाड़ी क्षेत्र के देश, बल्कि एशिया और यूरोप तक एक बड़ा गठजोड़ बने, जो कि मौजूदा समय की चुनौती को समझे और आतंक के दुनिया के सबसे बड़े प्रायोजक के खिलाफ कदम उठाने के लिए तैयार हो।

Updated : 26 Jun 2019 9:28 AM GMT
Tags:    
author-thhumb

Swadesh Digital

स्वदेश वेब डेस्क www.swadeshnews.in


Next Story
Top