Home > देश > तेलंगाना विधान परिषद चुनाव में टीआरएस को लगा झटका

तेलंगाना विधान परिषद चुनाव में टीआरएस को लगा झटका

तेलंगाना विधान परिषद चुनाव में टीआरएस को लगा झटका
X

हैदराबाद। तेलंगाना में लगातार जीत का स्वाद चखने में जुटी सत्तारूढ़ तेलंगाना राष्ट्र समिति (टीआरएस) को बड़ा झटका लगा है। वरंगल, नलगोंडा और खम्मम अध्यापक एमएलसी चुनाव में वर्तमान एमएलसी पीआरटीयू उम्मीदवार पूला रवींदर को हार का सामना करना पड़ा है। यीटीएफ के उम्मीदवार अलुगुबेल्ली नरसीरेड्डी ने बड़ी जीत दर्ज की है। चुनाव में कुल 18,885 वोट डाले गए, जिनमें नरसीरेड्डी को 8976 वोट मिले, जबकि पूला रवींदर को 6279 वोट हासिल हुए हैं।

उल्लेखनीय है कि पूला रवींदर को टीआरएस ने समर्थन दे रखा था, जबकि नरसीरेड्डी को कांग्रेस और वामदलों ने अपना समर्थन दिया था। नरसीरेड्डी इससे पहले टीएस यूटीएफ के प्रदेश अध्यक्ष रह चुके हैं।

Updated : 27 March 2019 5:52 AM GMT
Tags:    
author-thhumb

Swadesh Digital

स्वदेश वेब डेस्क www.swadeshnews.in


Next Story
Top