Home > देश > कुपवाड़ा में बर्फीले तूफान की चपेट में आने से तीन लोगों की मौत

कुपवाड़ा में बर्फीले तूफान की चपेट में आने से तीन लोगों की मौत

कुपवाड़ा में बर्फीले तूफान की चपेट में आने से तीन लोगों की मौत
X

जम्मू। उत्तरी कश्मीर के कुपवाड़ा जिला के साधना टॉप क्षेत्रांतर्गत खूनी नाला के पास सोमवार देर रात बर्फीले तूफान की चपेट में आने से तीन लोगों की मौत हो गई। इसी बीच खराब मौसम के चलते कुपवाड़ा-कर्नाह सड़क पर आवागमन बंद कर दिया गया है।

कुपवाड़ा के पुलिस अधीक्षक अंबारकर श्रीराम दिनकर ने बताया कि खूनी नाला के पास आए बर्फीले तूफान में तीन लोगों की मौत हुई है। मृतकों की पहचान हाजिनार्ड कर्नाह निवासी ताहिर खोजा पुत्र युनूस खोजा, खलीक शेख पुत्र कादिर शेख और शम्सपोरा कर्नाह निवासी फरीद अहमद पुत्र लालदीन के रूप में हुई है।

सोमवार देर रात कुपवाड़ा से कर्नाह तक छह लोग पैदल जा रहे थे, तभी अचानक बर्फीला तूफान आया। छह में से तीन लोग तूफान के बावजूद साधना टॉप पर पहुंचे और अपने तीन साथियों के बारे में सेना को सूचित किया। सूचना पर सेना की एक टुकड़ी खूनी नाला के पास पहुंची, जहां तीन लोगों को सड़क पर मृत पाया।

Updated : 12 March 2019 3:00 AM GMT
Tags:    
author-thhumb

Swadesh Digital

स्वदेश वेब डेस्क www.swadeshnews.in


Next Story
Top