Home > देश > भारत रत्न अटल जी की जयंती पर प्रधानमंत्री और भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष ने दी श्रद्धांजलि

भारत रत्न अटल जी की जयंती पर प्रधानमंत्री और भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष ने दी श्रद्धांजलि

भारत रत्न अटल जी की जयंती पर प्रधानमंत्री और भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष ने दी श्रद्धांजलि
X

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) अध्यक्ष अमित शाह ने आज पूर्व प्रधानमंत्री और भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर उन्हें याद करते हुए नमन किया। शाह ने कहा कि वाजपेयी ने अपनी दूरदर्शिता और विकास व सुशासन के नए युग की शुरुआत की थी।

मोदी ने मंगलवार को ट्वीट कर कहा कि हम सबके प्रिय, पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी जी को उनकी जयंती पर शत-शत नमन।

शाह ने ट्वीट कर कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री आदरणीय अटल जी ने अपनी दूरदर्शिता और विकास नीतियों से देश में विकास और सुशासन के नए युग की शुरुआत की थी। अटल जी के ही दृढ़ नेतृत्व में भारत पोखरण में परमाणु परीक्षण करके और कारगिल युद्ध में दुश्मनों को मुंहतोड़ जवाब देकर एक शक्तिशाली राष्ट्र के रूप में उभरा।

भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि अटल जी ने राष्ट्र को सर्वोपरि मान राष्ट्रसेवा को अपने जीवन का ध्येय बना लिया था। अद्भुत वक्‍तव्‍य कला के धनी अटल जी ने अपने बेदाग राजनीतिक जीवन से राजनीति में उच्च आदर्श स्थापित किये। शाह ने दिवंगत नेता को भारतीय राजनीति का शिखर पुरुष बताते हुए उन्हें नमन किया।

Updated : 5 Jan 2019 9:17 AM GMT
Tags:    
author-thhumb

Swadesh Digital

स्वदेश वेब डेस्क www.swadeshnews.in


Next Story
Top