Home > देश > कुलभूषण मामले पर आईसीजे के फैसले पर बोलीं सुषमा स्वराज, भारत की बड़ी जीत

कुलभूषण मामले पर आईसीजे के फैसले पर बोलीं सुषमा स्वराज, भारत की बड़ी जीत

कुलभूषण मामले पर आईसीजे के फैसले पर बोलीं सुषमा स्वराज, भारत की बड़ी जीत
X

नई दिल्ली। कुलभूषण जाधव पर बुधवार को आए अंतरराष्ट्रीय अदालत के फैसले पर सुषमा स्वराज ने खुशी जताई है। उन्होंने ट्वीट कर लिखा है कि यह भारत की बड़ी जीत है।

पूर्व विदेश मंत्री ने लिखा कि मैं कुलभूषण जाधव मामले में अंतरराष्ट्रीय अदालत के फैसले का स्वागत करती हूं। अंतरराष्ट्रीय अदालत ने कुलभूषण जाधव मामले में भारत के पक्ष में फैसला सुनाया। कुलभूषण जाधव मामले में कोर्ट ने जाधव की फांसी पर रोक लगा दी है। यह फैसला 15-1 से भारत के पक्ष में गया है। वहीं, जाधव को कांसुलर एक्सेस दिया जाएगा। अदालत ने अपने फैसले में कहा कि कुलभूषण जाधव की फांसी की सजा पर रोक तब तक लगी रहेगी जब तक पाकिस्तान प्रभावी तौर पर इस पर पुनर्विचार नहीं करता।



Updated : 17 July 2019 2:05 PM GMT
Tags:    
author-thhumb

Swadesh Digital

स्वदेश वेब डेस्क www.swadeshnews.in


Next Story
Top