Home > देश > नौसेना के लिए रूस के 10 कामोव-31 डीएडब्ल्यू हेलीकॉप्टरों की खरीद को मंजूरी

नौसेना के लिए रूस के 10 कामोव-31 डीएडब्ल्यू हेलीकॉप्टरों की खरीद को मंजूरी

नौसेना के लिए रूस के 10 कामोव-31 डीएडब्ल्यू हेलीकॉप्टरों की खरीद को मंजूरी
X

नई दिल्ली। रक्षा मंत्रालय की रक्षा अधिग्रहण परिषद(डीएसी) ने भारतीय नौसेना के लिए रूस से अतिरिक्त 10 कामोव-31 डीएडब्ल्यू हेलीकॉप्टरों की खरीद को मंजूरी दे दी है। इसमें लगभग 3,600 करोड़ रुपये की लागत आएगी।

डीएसी का नेतृत्व रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण, तीन सशस्त्र बलों के प्रमुख, रक्षा सचिव और रक्षा मंत्री के वैज्ञानिक सलाहकार करते हैं।

भारतीय नौसेना में डीएसी के पास इसका प्रस्ताव भेजा था। यह खरीद वर्तमान और भविष्य के ग्रेगोरीविच वर्ग के विमान वाहक और युद्धपोतों पर होने वाले हवाई खतरों के प्रति रक्षा क्षमताओं को बढ़ाएगी।

भारतीय नौसेना के पास पहले से ही 12 ऐसी कामोव-31 का एक बेड़ा है। यह खुले समुद्र में चलने वाले विमान वाहक या विध्वंसक जहाजों के आसपास सुरक्षा घेरा बनाए रहते हैं।

आम तौर पर चुनाव के दौरान बड़े फैसले नहीं लिए जाते हैं। राष्ट्रीय सुरक्षा मुद्दे के चलते रक्षा मंत्रालय इसमें एक अपवाद हैं। इसी के चलते आदर्श आचार संहिता(एमसीसी) के बावजूद रक्षा खरीद से जुड़े बड़े निर्णय लिए जाते हैं।

Updated : 3 May 2019 2:15 PM GMT
Tags:    
author-thhumb

Swadesh Digital

स्वदेश वेब डेस्क www.swadeshnews.in


Next Story
Top