Home > देश > पूर्व सहयोगी ने राहुल गांधी पर कसा तंज, जानें ऐसा क्या कहा

पूर्व सहयोगी ने राहुल गांधी पर कसा तंज, जानें ऐसा क्या कहा

पूर्व सहयोगी ने राहुल गांधी पर कसा तंज, जानें ऐसा क्या कहा
X

नई दिल्ली। राहुल गांधी के पूर्व सहयोगी पंकज शंकर ने शनिवार को यहां कहा कि कांग्रेस नेता के राजनीति में 15 साल बीत जाने के बावजूद वह अभी भी एक प्रशिक्षु हैं। शंकर ने आईएएनएस से कहा कि पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष ने राजनीति में कोई योगदान नहीं दिया और उन्होंने पार्टी व इसके युवा संगठन को बर्बाद कर दिया। राहुल गांधी के लिए कई वर्षों तक मीडिया का कामकाज देख चुके शंकर ने कहा, राजनीति में उनका क्या योगदान है?

उनके नेतृत्व में कांग्रेस (लोकसभा में) सिमटकर दो अंकों में पहुंच गई। पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष की अपनी आलोचना पर शंकर ने कहा, मैं राहुल गांधी के खिलाफ नहीं हूं, बल्कि मैं पार्टी को आईना दिखाना चाहता हूं। पार्टी के अगले नेता के बारे में शंकर ने कहा कि कांग्रेस में नेतृत्व की कोई कमी नहीं है। उन्होंने कहा, प्रियंका उनसे (राहुल) अधिक क्षमतावान हैं। वही उन्हें अमेठी लेकर गईं। शंकर पूर्व में सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय में बतौर सलाहकार काम कर चुके हैं। उन्होंने कहा, उनसे मेरी कोई निजी शत्रुता नहीं है। मैं नहीं समझता कि वे पार्टी का नेतृत्व करने के लिए पर्याप्त रूप से परिपक्व हैं। संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (संप्रग) के सत्ता में आने के बाद शंकर को दूरदर्शन में कंसल्टेंट नियुक्त किया गया था।

Updated : 3 Nov 2019 1:12 PM GMT
Tags:    
author-thhumb

Swadesh Digital

स्वदेश वेब डेस्क www.swadeshnews.in


Next Story
Top