Home > देश > राहुल ने पेश की मानवता की मिसाल

राहुल ने पेश की मानवता की मिसाल

राहुल ने पेश की मानवता की मिसाल
X

नई दिल्ली। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने संवेदनशीलता और मानवता की मिसाल पेश की है। उन्होंने अपने एयरक्राफ्ट की बारी होने के बावजूद उससे पहले एयर एंबुलेंस को उड़ान भरने का मौका दिया।

दरअसल राहुल गांधी को मंगलवार को केरल के बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा करने के लिए चेंगान्नूर से तिरुवनंतपुरम के लिए रवाना होना था और उनके एयरक्राफ्ट के पीछे एक एयर एंबुलेंस भी मरीज को लेकर उड़ान भरने को तैयार थी। 48 वर्षीय मरीज को चेंगान्नूर के हेलीपैड पर लाया गया था। इसको देखकर राहुल गांधी ने मानवीय आधार पर अपनी बारी से पहले ही एयर एम्बुलेंस को जाने की अनुमति दे दी। इतना ही नहीं उन्होंने एंबुलेंस के पायलट और मरीज के पास जाकर बातचीत भी की। मरीज के रवाना होने के बाद में राहुल गांधी ने अपने एयरक्राफ्ट (चॉपर) पर लौटकर अपनी उड़ान के क्लियरेंस का इंतजार किया।



Updated : 28 Aug 2018 9:16 PM GMT
Tags:    
author-thhumb

Swadesh Digital

स्वदेश वेब डेस्क www.swadeshnews.in


Next Story
Top