Home > देश > अयोध्या में राम मंदिर को लेकर मुगल वंशज तुसी ने यह कहा, पढ़े पूरी खबर

अयोध्या में राम मंदिर को लेकर मुगल वंशज तुसी ने यह कहा, पढ़े पूरी खबर

अयोध्या में राम मंदिर को लेकर मुगल वंशज तुसी ने यह कहा, पढ़े पूरी खबर
X

नई दिल्ली। राममंदिर को लेकर मुगल साम्राज्य के अंतिम शासक बहादुर शाह जफर के वंशज ने बड़ा बयान दे दिया है। मुगल साम्राज्य के वंशज याकूब हबीबुद्दीन तुसी ने अयोध्या में राम मंदिर के निर्माण की ख्वाहिश जताते हुए कहा है कि अगर अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण होता है तो हम पहली ईंट रखेंगे और हम मंदिर की नींव के लिए सोने की शिला दान करेंगे।

इससे पहले भी तुसी ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर कर राम जन्मभूमि-बाबरी मस्जिद केस का पक्षकार बनाने की भी मांग की थी। लेकिन कोर्ट ने उनकी याचिका को कोर्ट ने स्वीकार नहीं किया था। इस याचिका में तुसी ने कहा था कि जमीन को लेकर विवाद छिड़ा हुआ है, उसके मालिकाना हक के कागज किसी के पास नहीं हैं, ऐसे में मुझे यह अधिकार है कि मैं मुगल वंश का वंशज होने की हैसियत से अदालत में अपनी बात कर सकूं। तुसी ने कहा कि मैं इस मामले में पर अपना विचार रखना चाहता हूं कि विवादित जमीन का मालिकाना हक किसे मिले और मेरी मांग है कि एक बार ही सही मुझे सुना जाना चाहिए।

Updated : 18 Aug 2019 7:30 AM GMT
Tags:    
author-thhumb

Swadesh Digital

स्वदेश वेब डेस्क www.swadeshnews.in


Next Story
Top