Home > देश > नीति आयोग कल आयोजिक करेगा 'फिनटेक कॉन्क्लेव 2019'

नीति आयोग कल आयोजिक करेगा 'फिनटेक कॉन्क्लेव 2019'

नीति आयोग कल आयोजिक करेगा फिनटेक कॉन्क्लेव 2019
X

नई दिल्ली। वित्तीय प्रौद्योगिकी(फिनटेक) के क्षेत्र में भारत विश्व स्तर पर तेजी से बढ़ रहा है। भारतीय फिनटेक प्रणाली विश्व की तीसरी सबसे बड़ी प्रणाली है, जिसने 2014 से लगभग छह बिलियन डॉलर के निवेश आकर्षित किए हैं। इस क्षेत्र को बढ़ावा देने के लिए और फिनटेक पर विचार विमर्श करने के लिए 25 मार्च को 'फिनटेक कॉन्क्लेव 2019' का आयोजन किया जा रहा है।

नीति आयोग ने रविवार को विज्ञप्ति जारी कर कहा कि भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर 'फिनटेक कॉन्क्लेव 2019' का कल(सोमवार को) उद्घाटन करेंगे। इस एक दिवसीय कॉन्क्लेव का उद्देश्यर भारत के फिनटेक क्षेत्र में बढ़ती ऊंचाइयों को आकार देना व भविष्यव की रणनीति एवं नीतिगत प्रयासों के लिए योजना बनाना है।

उल्लेखनीय है कि नीति आयोग द्वारा नई दिल्ली के डॉ अम्बेडकर नगर अंतरराष्ट्रीय केन्द्र में फिनटेक कॉन्क्लेव का आयोजन कराया जाएगा। इस कॉन्क्लेव में वित्तीय संस्थान- केन्द्रीय मंत्रालयों, विनियामकों, बैंकरों, स्टार्टअप्स, सेवा प्रदाताओं एवं उद्यमियों के प्रतिनिधि भाग लेंगे।

Updated : 24 March 2019 11:45 AM GMT
Tags:    
author-thhumb

Swadesh Digital

स्वदेश वेब डेस्क www.swadeshnews.in


Next Story
Top