Home > देश > मोदी ने की पुर्तगाल के प्रधानमंत्री एंटोनियो कोस्टा से मुलाकात

मोदी ने की पुर्तगाल के प्रधानमंत्री एंटोनियो कोस्टा से मुलाकात

मोदी ने की पुर्तगाल के प्रधानमंत्री एंटोनियो कोस्टा से मुलाकात
X

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को पुर्तगाल के प्रधानमंत्री एंटोनियो कोस्टा से मुलाकात की। इस दौरान दोनों नेताओं ने रक्षा, विज्ञान, तकनीक और व्यापार क्षेत्र में आपसी संबंधों को मजबूत करने से जुड़े विषयों पर चर्चा की।

महात्मा गांधी की 150वीं जयंती मनाने से जुड़ी आयोजन समिति की दूसरी बैठक में शामिल होने के लिए कोस्टा प्रधानमंत्री मोदी के आमंत्रण पर भारत आएं हैं।

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने इस संबंध में एक ट्वीट कर बताया कि प्रधानमंत्री मोदी ने पुर्तगाली प्रधानमंत्री एंटोनियो कोस्टा का दोबारा निर्वाचित होने पर पहली बार भारत आने पर स्वागत किया। दोनों नेताओं ने चर्चा के दौरान रक्षा, विज्ञान, तकनीक और व्यापार क्षेत्र में आपसी संबंधों को मजबूत करने से जुड़े विषयों पर चर्चा की।

दोनों देशों के प्रधानमंत्रियों की यह 3 वर्षों के दौरान हुई दूसरी मुलाकात है। इसके अलावा दोनों नेता कई बहुपक्षीय कार्यक्रमों से इतर मुलाकात कर चुके हैं। 6 अक्टूबर को दोबारा निर्वाचित होने के बाद कोस्टा की यह यूरोप के बाहर की पहली यात्रा है।

Updated : 19 Dec 2019 10:09 AM GMT
Tags:    
author-thhumb

Swadesh Digital

स्वदेश वेब डेस्क www.swadeshnews.in


Next Story
Top