Home > देश > 17वीं लोकसभा संसद सत्र : सदन में पहले दिन अनुपस्थित रहे राहुल, भाजपा ने पूछा आखिर कहां हैं!

17वीं लोकसभा संसद सत्र : सदन में पहले दिन अनुपस्थित रहे राहुल, भाजपा ने पूछा आखिर कहां हैं!

17वीं लोकसभा संसद सत्र : सदन में पहले दिन अनुपस्थित रहे राहुल, भाजपा ने पूछा आखिर कहां हैं!
X

नई दिल्ली। 17वीं लोकसभा के पहले सत्र की कार्यवाही सोमवार से शुरू हो गई है। प्रोटेम स्पीकर रवींद्र कुमार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित सदन के नव-निर्वाचित सदस्यों को सांसद पद की शपथ दिलाई, लेकिन सदन में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी नज़र नहीं आए।

इस बीच जब पीएम मोदी सांसद की शपथ लेने के बाद साइन करने के लिए प्रोटेम स्पीकर की तरफ आगे बढ़े, तो सदन से राहुल के गैर-मौजूद रहने पर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने सवाल उठाए। भाजपा के आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय ने कहा कि लोकसभा के सत्र के पहले दिन राहुल गांधी सदन में कहीं दिखाई नहीं दिए। राहुल के सदन से नदारद रहने पर मालवीय ने पूछा कि भारतीय लोकतंत्र के प्रति क्या उनका यही सम्मान है। बता दें कि राहुल गांधी केरल के वायनाड दौरे से सीधे विदेश यात्रा पर चले गए। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, उनके लंदन जाने की बात कही जा रही है। हालांकि, कांग्रेस पार्टी की ओर से इसपर कोई स्पष्टीकरण नहीं आया है। वहीं, न्यूज एंजेसी एएनआई के मुताबिक, राहुल गांधी आज ही विदेश दौरे से अपने निवास पर लौटे हैं। कुछ देर में वह संसद के लिए रवाना होंगे।

Updated : 27 Jun 2019 2:34 PM GMT
Tags:    
author-thhumb

Swadesh Digital

स्वदेश वेब डेस्क www.swadeshnews.in


Next Story
Top