Home > देश > पुलवामा आतंकी हमले को दुर्घटना बताने का पाप केवल कांग्रेस ही कर सकती है : जावड़ेकर

पुलवामा आतंकी हमले को दुर्घटना बताने का पाप केवल कांग्रेस ही कर सकती है : जावड़ेकर

पुलवामा आतंकी हमले को दुर्घटना बताने का पाप केवल कांग्रेस ही कर सकती है : जावड़ेकर
X

नई दिल्ली। केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने मंगलवार को कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह के उस बयान पर कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की है, जिसमें उन्होंने 14 फरवरी को जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के काफिले पर हुए आतंकवादी हमले को दुर्घटना करार दिया है। दिग्विजय ने अपने ऑफिशल ट्विटर अकाउंट पर यह विवादित ट्वीट किया है।

केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने कहा कि मुझे समझ नहीं आ रहा कि कांग्रेस को क्या हो गया है। देश की जन भावना से एक दम उलटी बात करते हैं, सेना के पराक्रम और सेना की जानकारियों को झुठला रहे हैं। ऐसा किसी लोकतांत्रिक देश में नहीं होता, जहां सेना पर ही अविश्वास दर्शाया जाता है। यह पाप केवल कांग्रेस ही कर सकती है।

दिग्विजय ने अपने ट्वीट में कहा है कि पुलवामा दुर्घटना के बाद हमारी वायु सेना द्वारा की गयी 'एयर स्ट्राइक' के बाद कुछ विदेशी मीडिया में संदेह पैदा किया जा रहा है, जिससे हमारी भारत सरकार की विश्वसनीयता पर भी प्रश्न चिह्न लग रहा है।

Updated : 5 March 2019 9:03 AM GMT
Tags:    
author-thhumb

Swadesh Digital

स्वदेश वेब डेस्क www.swadeshnews.in


Next Story
Top