Home > देश > एनआईए संदिग्ध आतंकी को लेकर अमरोहा पहुंची, छापेमारी जारी

एनआईए संदिग्ध आतंकी को लेकर अमरोहा पहुंची, छापेमारी जारी

एनआईए संदिग्ध आतंकी को लेकर अमरोहा पहुंची, छापेमारी जारी
X

अमरोहा। राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) और यूपी एटीएस की टीम ने आज बुधवार को एक बार फिर अमरोहा के सैदपुर के इम्मा गांव में छापेमारी की है। जांच टीम के साथ संदिग्ध आतंकी सुहैल भी मौजूद था। एनआईए की जांच पूरी तरह से गोपनीय है और नगर के मोहल्ला नौबत खाना में संदिग्ध इरशाद के घर पर उनकी लोकेशन मिली है।

सूत्रों के मुताबिक अमरोहा जनपद से चार संदिग्ध आतंकियों के गिरफ्तारी के बाद से एनआईए और यूपी एटीएस टीम ने पश्चिमी यूपी में अपना डेरा डाला हुआ है। लगातार छापेमारी कर कई संदिग्धों को उठाया और उनके घर से हथियार व आतंकी संगठन से जुड़े होने की साक्ष्य भी मिले हैं। बुधवार को एक बार फिर जांच एजेंसी अपनी तहकीकात को आगे बढ़ाते हुए संदिग्ध सुहैल को लेकर सैदपुर इम्मा गांव पहुंची। वीडियोग्राफी के साथ छापेमारी की। इसके बाद कबाड़ी की दुकान व बाजार रज्जाक में इलेक्ट्रॉनिक की दुकान पर छापेमारी की गई है। अभी कार्रवाई जारी है। (हिस)

Updated : 27 Feb 2019 9:15 AM GMT
Tags:    
author-thhumb

Swadesh Digital

स्वदेश वेब डेस्क www.swadeshnews.in


Next Story
Top