Home > देश > 75 प्रमुख रेलवे स्टेशनों पर लगेंगे सौ फुट ऊंचे राष्ट्रध्वज

75 प्रमुख रेलवे स्टेशनों पर लगेंगे सौ फुट ऊंचे राष्ट्रध्वज

75 प्रमुख रेलवे स्टेशनों पर लगेंगे सौ फुट ऊंचे राष्ट्रध्वज
X

नई दिल्ली। रेल मंत्री पीयूष गोयल ने देश के सबसे अधिक व्यस्त 75 रेलवे स्टेशनों पर इस साल के अंत तक 100 फुट ऊंचा राष्ट्रध्वज लगाने की घोषणा की है।

रेल मंत्री पीयूष गोयल ने गुरुवार को एक ट्वीट में कहा, पूरे भारत में 75 प्रमुख स्टेशनों पर 100 फुट ऊंचा राष्ट्रीय ध्वज स्थापित किया जाएगा। तिरंगा लगाने का काम दिसंबर अंत तक पूरा कर लिया जाएगा। इससे देश के राष्ट्रीय और सांस्कृतिक प्रतीक को और अधिक महत्ता मिलेगी।

रेलवे बोर्ड ने 22 अक्टूबर को इस संबंध में आदेश जारी किया था, जिसे बाद में सभी क्षेत्रीय रेलवे को भेज दिया गया। आदेश के मुताबिक संबद्ध अधिकारियों से दिसंबर अंत तक ए वन श्रेणी के स्टेशनों पर राष्ट्र ध्वज लगाने का काम पूरा करने को कहा गया है। इसमें बोर्ड ने ए-1 श्रेणी के सभी रेलवे स्टेशनों पर कम से कम 100 फीट ऊंचा राष्ट्रध्वज लगाने का निर्देश दिया है।

Updated : 18 Nov 2018 7:35 PM GMT
Tags:    
author-thhumb

Swadesh Digital

स्वदेश वेब डेस्क www.swadeshnews.in


Next Story
Top