Home > देश > 2 महीने से नजरबंद फारुक अब्दुल्ला-उमर से मिला नेशनल कांफ्रेंस का प्रतिनिधि मंडल

2 महीने से नजरबंद फारुक अब्दुल्ला-उमर से मिला नेशनल कांफ्रेंस का प्रतिनिधि मंडल

2 महीने से नजरबंद फारुक अब्दुल्ला-उमर से मिला नेशनल कांफ्रेंस का प्रतिनिधि मंडल
X

श्रीनगर। फारूक अब्दुल्ला और उमर अब्दुल्ला से मिलने के लिए श्रीनगर नेशनल कांफ्रेंस का प्रतिनिधि मंडल पहुंच गया है। कश्मीर से धारा 370 हटाने के बाद दो महीनें से दोनों ही नेता नजरबंद हैं। मिली जानकारी के अनुसार, जम्मू एवं कश्मीर प्रशासन ने नेशनल कान्फ्रेंस (नेका) नेताओं के शिष्टमंडल को पार्टी अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला और उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला से मिलने के लिए रविवार को जम्मू क्षेत्र से श्रीनगर जाने की इजाजत दे दी थी।

इसके बाद आज प्रतिनिधि मंडल उनसे मिलने आया है। यह मुलाकात लगभग दो महीने बाद हुई है। अनुच्छेद 370 हटाए जाने के बाद से पूर्व मुख्यमंत्री पिता-पुत्र नजरबंद हैं। नेका नेताओं का 15 सदस्यीय शिष्टमंडल जम्मू प्रांतीय अध्यक्ष देवेंद्र सिंह राणा के नेतृत्व में नजरबंद पिता-पुत्र से मिला। 81 वर्षीय फारूक अब्दुल्ला श्रीनगर स्थित अपने आवास पर नजरबंद हैं, जबकि उमर अब्दुल्ला को स्टेट गेस्ट हाउस में हिरासत में रखा गया है। आपको बताते जाए कि शिष्टमंडल राज्यपाल सत्यपाल मलिक से मिला था और उनसे पार्टी के दोनों वरिष्ठ नेताओं से मिलने की अनुमति मांगी थी, राज्यपाल ने अनुमति दे दी।

Updated : 6 Oct 2019 7:30 AM GMT
Tags:    
author-thhumb

Swadesh Digital

स्वदेश वेब डेस्क www.swadeshnews.in


Next Story
Top