Home > देश > मोस्ट वांटेड गैंगेस्टर एजाज लकड़ावाला अरेस्‍ट

मोस्ट वांटेड गैंगेस्टर एजाज लकड़ावाला अरेस्‍ट

मोस्ट वांटेड गैंगेस्टर एजाज लकड़ावाला अरेस्‍ट
X

नई दिल्ली। मुंबई पुलिस की एंटी एक्सटॉर्शन सेल ने मोस्ट वांटेड गैंगेस्टर एजाज लकड़वाला को पटना से गिरफ्तार कर लिया गया है। एजाज को पटना के जक्कनपुर थाना इलाके से गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तारी के बाद उसे मुंबई लाया गया।

जानकारी के अनुसार उसके ऊपर 25 मुकदमे दर्ज हैं। वह अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम का करीबी है। इससे पहले मुंबई क्राइम ब्रांच की एंटी एक्सटॉर्शन सेलने एजाज लकड़वाला की बेटी सोनिया लकड़वाला को जबरन वसूली के दूसरे मामले में गिरफ्तार किया गया था। वह अपने पिता के कहने पर बांद्रा के एक बिल्डर से रंगदारी वसूलने के लिए धमकी दे रही थी।

बता दें कि एजाज लकड़वाला महाराष्ट्र पुलिस का मोस्ट वॉन्टेड अपराधी है। किसी जमाने में वह छोटा राजन गैंग का मेंबर था। उसके खिलाफ मुंबई और राजधानी दिल्ली में दो दर्जन से ज्यादा मामले दर्ज हैं। जिनमें रंगदारी, वसूली, हत्या और फिरौती वसूलने के मामले शामिल हैं।

एजाज लकड़वाला मुंबई के सबसे वांछित गैंगस्‍टरों में शामिल था और गैंगस्‍टर छोटा राजन का करीबी था। वर्ष 2003 में ऐसी अफवाह थी कि बैंकाक में दाऊद गिरोह के हमले में उसकी मौत हो गई, लेकिन वह बच गया। बताया जाता है कि वह बैंकाक से कनाडा चला गया और पिछले काफी समय से वहीं पर था. गिरफ्तारी के बाद एजाज लकड़ावाला को पुलिस हिरासत में भेज दिया गया है।

29 दिसंबर को, मुंबई अपराध शाखा के एईसी ने लकड़ावाला की बेटी सोनिया को मुंबई अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर गिरफ्तार किया, जब वह नकली पासपोर्ट का उपयोग करके अपनी बेटी के साथ नेपाल भागने की कोशिश कर रही थी। फिलहाल सोनिया जबरन वसूली और पैसे मांगने के आरोप में पुलिस की हिरासत में है। 2019 में पुलिस ने लकड़ावाला के सहयोगियों और उसके बड़े भाई आकिल को गिरफ्तार किया था।

Updated : 9 Jan 2020 7:23 AM GMT
Tags:    
author-thhumb

Swadesh Digital

स्वदेश वेब डेस्क www.swadeshnews.in


Next Story
Top