Home > देश > सीआरपीएफ के शहीदों के परिजनों की मदद के लिए मोबाइल ऐप लॉन्च

सीआरपीएफ के शहीदों के परिजनों की मदद के लिए मोबाइल ऐप लॉन्च

केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल ने मनाया 54वां शौर्य दिवस, राष्ट्रपति ने दी वीर जवानों को श्रद्धांजलि

सीआरपीएफ के शहीदों के परिजनों की मदद के लिए मोबाइल ऐप लॉन्च
X

नई दिल्ली। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने मंगलवार को केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के शहीदों के परिजनों की मदद के लिए मोबाइल ऐप लॉन्च किया। इसके जरिये शहीदों के परिजन बल की तरफ से मिलने वाली वित्तीय सहायता का ब्यौरा देख सकेंगे। इस ऐप पर इन जवानों के परिजन समस्याओं को साझा कर पाएंगे।

इससे पहले राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद सीआरपीएफ के 54वें शौर्य दिवस पर राष्ट्रीय पुलिस स्मारक पहुंचे। वीर जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित की। राष्ट्रपति ने ड्यूटी के दौरान शहीद जवानों के परिजनों को पदक प्रदान किए। इनमें 14 फरवरी को पुलवामा आतंकी हमले में शहीद 40 सीआरपीएफ जवानों के परिजन भी शामिल हैं।

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने इस मौके पर कृतज्ञ राष्ट्र की तरफ से बल के शहीदों को श्रद्धांजलि दी। उल्लेखनीय है कि 9 अप्रैल 1965 को सीआरपीएफ के शूरवीरों ने रण ऑफ कच्छ गुजरात की सरदार पोस्ट पर इतिहास में गौरवशाली अध्याय जोड़ा था। सीआरपीएफ की केवल दो कंपनियों ने पाकिस्तान की सेना की पूरी एक ब्रिगेड के छक्के छुड़ाते हुए आक्रमण को विफल कर दिया है। भारत की कार्रवाई में पाकिस्तान की सेना को भारी क्षति पहुंची थी।

Updated : 9 April 2019 5:11 AM GMT
Tags:    
author-thhumb

Swadesh Digital

स्वदेश वेब डेस्क www.swadeshnews.in


Next Story
Top