Home > देश > सदन में ट्रांसजेंडर को 'अन्य लोग' बोलने के लिए मेनका गांधी ने मांगी माफी

सदन में ट्रांसजेंडर को 'अन्य लोग' बोलने के लिए मेनका गांधी ने मांगी माफी

सदन में ट्रांसजेंडर को अन्य लोग बोलने के लिए मेनका गांधी ने मांगी माफी
X

नई दिल्ली। लोकसभा में मानव तस्करी (रोकथाम, संरक्षण और पुनर्वास) विधेयक 2018 पर चर्चा के दौरान 'अन्य लोग' शब्द इस्तेमाल करने के लिए महिला एवं बाल विकास मंत्री मेनका गांधी ने माफी मांगी है।

उल्लेखनीय है कि मानव तस्करी की रोकथाम विधेयक को लोकसभा में पेश करते हुए मेनका गांधी ने गुरूवार को ट्रांसजेंडरों को 'अन्य लोग' कहकर संबोधित किया था। जिसके बाद ट्रांसजेंडर समुदाय ने इसको लेकर नाराजगी जाहिर की थी। नेशनल अलांयस फॉर पीपुल्स मूवमेंट की सदस्य और ट्रांसजेंडर महिला मीरा संघमित्रा ने कहा था, 'मेनका गांधी और मेज थपथपाने तथा हंसने वाले सभी सांसदों को माफी मांगनी चाहिए।'

इसी प्रतिक्रिया के बाद मेनका गांधी ने ट्वीट कर कहा कि अपने ज्ञान की कमी के लिए वह शर्मिंदा है, उन्होंने कोई खिल्ली नहीं उड़ाई। मेनका गांधी ने कहा, 'मैं ट्रांसजेंडर समुदाय के लिए औपचारिक शब्दावली से परिचित नहीं थी। भविष्य में ट्रांसजेंडर समुदाय के लिए सभी औपचारिक पत्राचार में 'टीजी' शब्द का इस्तेमाल करुंगी।'

Updated : 31 July 2018 3:53 PM GMT
Tags:    
author-thhumb

Swadesh Digital

स्वदेश वेब डेस्क www.swadeshnews.in


Next Story
Top