Home > देश > जगन मोहन रेड्डी ने प्रधानमंत्री को शपथ ग्रहण समारोह में आने का न्योता दिया

जगन मोहन रेड्डी ने प्रधानमंत्री को शपथ ग्रहण समारोह में आने का न्योता दिया

जगन मोहन रेड्डी ने प्रधानमंत्री को शपथ ग्रहण समारोह में आने का न्योता दिया
X

नई दिल्ली। वाईएसआर कांग्रेस प्रमुख जगन मोहन रेड्डी ने दिल्ली में रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात कर शपथ ग्रहण में आने का न्योता दिया। मिली जानकारी के अनुसार, वाईएसआर कांग्रेस प्रमुख जगन मोहन रेड्डी का स्वागत प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गले लगाकर किया। वाईआसआर चीफ ने पीएम को शॉल और तिरुपति बालाजी की तस्वीर भेंट की। जगन ने पीएम मोदी को अपने शपथ ग्रहण में शामिल होने का न्योता भी दिया। जगन 30 मई को सीएम पद की शपथ लेंगे। मोदी से मुलाकात के बाद जगन भाजपा अध्यक्ष अमित शाह से भी मिलने गए।

आपकाे बताते जाए कि आंध्रप्रदेश की विधानसभा में 175 सीटों में से जगन की पार्टी ने 151 सीटें हासिल की है। 25 लोकसभा सीटों में से 22 सीटें प्राप्त की थी। राज्य के पूर्व सीएम वाईएसआर रेड्डी के बेटे जगन ने चंद्रबाबू नायडू की पार्टी को करारी शिकस्त दी है जिनकी टीडीपी को सिर्फ 23 सीटों पर संतोष करना पड़ा है।

Updated : 26 May 2019 8:15 AM GMT
Tags:    
author-thhumb

Swadesh Digital

स्वदेश वेब डेस्क www.swadeshnews.in


Next Story
Top