Home > देश > इंटरनेट डेटा का इस्तेमाल पर्याप्त सुरक्षा उपायों के साथ हो

इंटरनेट डेटा का इस्तेमाल पर्याप्त सुरक्षा उपायों के साथ हो

इंटरनेट डेटा का इस्तेमाल पर्याप्त सुरक्षा उपायों के साथ हो
X

नई दिल्ली/स्वदेश वेब डेस्क। रिलायंस इंडस्ट्रीज (आरआईएल) के अध्यक्ष मुकेश अंबानी ने गुरुवार को कहा कि देश के सुधार के लिए डेटा का इस्तेमाल किया जाना चाहिए तथा डेटा का इस्तेमाल 'पर्याप्त सुरक्षा' के साथ करना चाहिए।

इंडियन मोबाइल कांग्रेस (आईएमसी) के उद्घाटन सत्र में उन्होंने कहा कि डेटा ''नए युग का सबसे महत्वपूर्ण संसाधन है।'' अंबानी ने कहा, ''यह महत्वपूर्ण है कि हम इस संसाधन का प्रयोग भारत और भारतीयों के फायदे के लिए करें।'' आरआईएल के अध्यक्ष ने यह भी कहा कि साल 2020 तक देश के सभी फोन हाई-स्पीड 4जी नेटवर्क से जुड़े होंगे। उन्होंने कहा कि हालांकि तब तक देश 5जी के लिए तैयार हो चुका होगा।

अंबानी ने कहा, ''2020 तक भारत में हरेक फोन 4जी नेटवर्क पर चलेगा।'' आईएमसी के उद्घाटन सत्र में भारती एयरटेल के अध्यक्ष सुनील भारती मित्तल और वोडाफोन आइडिया के अध्यक्ष कुमार मंगलम बिरला भी शामिल हुए। इस सम्मेलन का उद्घाटन संचार मत्री मनोज सिन्हा, आईटी मंत्री रविशंकर प्रसाद, शहरी मामलों के मंत्री हरदीप सिंह पुरी और वाणिज्य मंत्री सुरेश प्रभु ने किया, जो उद्घाटन सत्र में मौजूद रहे।

Updated : 25 Oct 2018 8:52 PM GMT
Tags:    
author-thhumb

Swadesh Digital

स्वदेश वेब डेस्क www.swadeshnews.in


Next Story
Top